जीपी मेहरा के 4 ठिकानों से अबतक 3 करोड़ का सोना, करीब 36 लाख कैश और 17 टन शहद जब्त

भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर गोविंद प्रसाद मेहरा के चार ठिकानों पर छापा मारा। छापे के दौरान बड़ी मात्रा में नकद, सोने-चांदी के आभूषण, फिक्स डिपॉजिट और अन्य कीमती दस्तावेज बरामद हुए।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
gp-mehra-3-crore-gold
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल में लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार सुबह लोक निर्माण विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के चार ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के तहत की गई। छापे के दौरान मणिपुरम कॉलोनी स्थित आवास से 8.79 लाख नकद, 50 लाख के सोने-चांदी के आभूषण, 56 लाख की फिक्स डिपॉजिट जानकारी और अन्य कीमती दस्तावेज मिले। 

ओपल रेजेंसी स्थित फ्लैट से 26 लाख नकद, 2.649 किलोग्राम सोना (3.05 करोड़ रुपए) और 5.523 किलो चांदी (5.93 लाख रुपए) जब्त हुई। भारी मात्रा में नकदी मिलने के कारण नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ीं। कार्रवाई गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू हुई। लोकायुक्त की टीम अब भी मेहरा से जुड़ी संपत्तियों, एफडी, शेयर और इंश्योरेंस दस्तावेजों की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...पीडब्ल्यूडी के पूर्व चीफ इंजीनियर जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा, इन आरोपों में घिरे

फार्महाउस से ये सामान जब्त

लोकायुक्त टीम को सोहागपुर के ग्राम सैनी स्थित फार्महाउस से 17 टन शहद, कृषि भूमि, 6 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 7 तैयार कॉटेज, 2 मछली पालन केंद्र, 2 गौशालाएं और कई महंगे कृषि उपकरण मिले। मेहरा परिवार के नाम पर 4 लग्जरी कारें रजिस्टर्ड पाई गईं। इनमें फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट और मारुति सियाज शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...छतरपुर में करोड़ों की सरकारी संपत्ति में धीरेंद्र शास्त्री के यात्रा प्रभारी का नाम, PWD ने हाईकोर्ट में की अपील

पदस्थ में रहते हुए एकत्रित की संपत्ति

जी.पी. मेहरा ने अपने कार्यकाल के दौरान लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर-इन-चीफ के पद पर कार्य करते हुए भ्रष्टाचार किया। अपनी वैध आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की। उन्होंने अधिकांश संपत्ति अपने नाम और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ली थी। भोपाल, ग्राम सैनी, तहसील सोहागपुर और नर्मदापुरम में करोड़ों की अचल संपत्तियां खरीदकर निर्माण कराया था।

ये भी पढ़ें...जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत पर WHO ने जताई चिंता, भारत सरकार से मांगा जवाब

संपत्ति से संबंधित दस्तावेज की जांच

लोकायुक्त ने छापेमारी के दौरान विभिन्न जगहों पर संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और अन्य संपत्ति की जानकारी प्राप्त की है। इन दस्तावेजों का जांच किया जाएगा। छापेमारी के दौरान निम्नलिखित संपत्तियां और सामान बरामद हुए हैं।

4 ठिकानों में हुई छापामार कार्रवाई में अबतक ये बरामद

मणीपुरम कालोनी (भोपाल)

  • नगद: 8,79,000
  • सोने-चांदी के आभूषण: ₹50 लाख
  • फिक्स डिपॉजिट: ₹56 लाख
  • अन्य सामान: ₹60 लाख

ओपल रेजेंसी (भोपाल)

  • नगद: 26 लाख
  • सोना: 2 किलो 649 ग्राम (अनुमानित मूल्य ₹3.05 करोड़)
  • चांदी: 5 किलो 523 ग्राम (अनुमानित मूल्य ₹5.93 लाख)

के.टी. इंडस्ट्रीज (गोविंदपुरा, भोपाल)

के.टी. इण्डस्ट्रीज, गोविंदपुरा भोपाल में छापे के दौरान फैक्ट्री के उपकरण, कच्चा माल और तैयार माल मिला। प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जाएगा। फैक्ट्री में रोहित मेहरा और कैलाश नायक की पार्टनरशिप की जानकारी मिली। यहां से 1.25 लाख रुपए नगद मिले।

    नर्मदापुरम (ग्राम सैनी)

    • 17 टन शहद
    • कृषि भूमि और महंगे कृषि उपकरण
    • 06 ट्रैक्टर, 32 निर्माणाधीन काटेज, 07 निर्मित काटेज, और अन्य कृषि और निर्माण संबंधित संपत्तियां

    ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (10 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश सहित देशभर में ठंड की शुरुआत, कहीं-कहीं तेज हवा-बारिश का अलर्ट

    मेहरा की पारिवार के पास संपत्ति

    छापेमारी के दौरान यह भी जानकारी मिली कि जी.पी. मेहरा के पारिवारिक सदस्यों के नाम पर चार फोर व्हीलर वाहन हैं, जिनमें फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट और मारुती सियाज शामिल हैं। इसके अलावा, अन्य संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी प्राप्त किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है।

    लोकायुक्त कार्रवाई

    पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में ये कार्रवाई की जा रही है। लोकायुक्त की टीम में डीएसपी वीरेन्द्र सिंह, डीएसपी आशीष भट्टाचार्य, डीएसपी मंजू सिंह और डीएसपी बी.एम. द्विवेदी शामिल हुए। छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है, और संबंधित दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच की जा रही है।

    भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज

    लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर ने बताया कि जी.पी. मेहरा ने अपने और परिजनों के नाम पर भोपाल, नर्मदापुरम और सोहागपुर में करोड़ों रुपए की संपत्तियां खरीदीं। सत्यापन के बाद आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) सहपठित 13(1)(बी) के तहत केस दर्ज किया गया है।

    लोकायुक्त पुलिस लोकायुक्त कार्रवाई मध्यप्रदेश जीपी मेहरा जीपी मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा
    Advertisment