इंदौर में लवकुश चौराहे के पास बनेगा होटल ग्रैंड हयात, पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने किया करार
पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा होटल रहेगा। इसमें 500 कमरे रहेंगे और कुल 40 हजार फीट में तो कन्वेंशन सेंटर होगा।
लग्जरी हॉस्पिटैलिटी के लिए दुनियाभर में पहचान पाने वाला होटल ग्रैंड हयात अब इंदौर में खुलने जा रहा है। इस होटल को कांग्रेस से भाजपा में आए पूर्व विधायक संजय शुक्ला अपनी कंपनी क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए मूर्त रूप देंगे। यह होटल लवकुश चौराहे के पास कुल 28 एकड़ जमीन में खुलेगा। इसमें से 14 एकड़ में होटल रहेगा और इतने ही हिस्से में वाहनों की पार्किंग के लिए जगह रहेगी। गौरतलब है कि सी21 बिजनेस पार्क के पिंटू छाबड़ा और बीसीएम ग्रुप के राजेश मेहता भी सुपर कॉरिडोर पर ताज होटल लाने को लेकर करार कर चुके हैं।
सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ा होगा होटल
पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने द सूत्र से बातचीत में बताया कि यह सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा होटल रहेगा। इसमें 500 कमरे रहेंगे और कुल 40 हजार फीट में तो कन्वेंशन सेंटर होगा। इसके अलावा 3 बड़े गार्डन भी रहेंगे। इसकी सबसे खास बात यह रहेगी कि जितनी जगह पर होटल का निर्माण किया जाएगा। उतनी ही 14 एकड़ में इसकी पार्किंग रहेगी।
कंपनी क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर आकाश शुक्ला और सागर शुक्ला ने बताया कि यह होटल लवकुश चौराहे के पास बनाया जाएगा। अरविंदो अस्पताल के सामने करोल बाग कॉलोनी से लगभग 500 मीटर आगे यह 28 एकड़ जमीन में बनेगा। बताया गया कि यह लगभग 2029 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
होटल इंडस्ट्री की दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कंपनी हयात (Hyatt) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा है कि वह मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ग्रैंड हयात (Grand Hyatt Indore) होटल शुरू करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट को क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Krivish Hospitality Pvt. Ltd.) के सहयोग से विकसित किया जाएगा। हयात और क्रिविश हॉस्पिटैलिटी के बीच मैनेजमेंट एग्रीमेंट साइन हुआ है।
पूर्व विधायक संजय शुक्ला अपनी पत्नी अंजली, दोनों बेटे व बहू के साथ
बड़े कॉर्पोरेट आयोजन हो सकेंगे
कंपनी क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्ट अंजली शुक्ला ने बताया कि डील के मुताबिक फिलहाल होटल में लगभग 53000 वर्ग फुट (लगभग 5,000 वर्ग मीटर) में फैला एक भव्य मीटिंग्स और इवेंट्स स्पेस भी होगा। जिसमें लगभग 27986 वर्ग फुट (2600 वर्ग मीटर) का एक विशाल बॉलरूम भी शामिल है। इस स्थान को बड़े कॉर्पोरेट आयोजनों, शादियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए डिजाइन किया गया है।
होटल में मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें एक अत्याधुनिक स्पा, फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल, और बच्चों, किशोरों और वयस्कों के लिए अलग-अलग मनोरंजन क्षेत्र होंगे। इससे यह होटल न केवल व्यवसायिक यात्रियों के लिए बल्कि परिवारों और पर्यटकों के लिए भी एक आदर्श गंतव्य बनेगा।
ग्रैंड हयात इंडिया और साउथवेस्ट एशिया के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डेवलपमेंट ध्रुवा राठौर ने कहा कि, हमें ग्रैंड हयात इंदौर की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह हमारी भारत में लग्जरी पोर्टफोलियो के विस्तार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इंदौर जैसे प्रमुख विकासशील शहर में इस तरह का प्रोजेक्ट लग्जरी हॉस्पिटैलिटी का नया मानक स्थापित करेगा।
स्थानीय विकास में मील का पत्थर
क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय शुक्ला ने भी इस सहयोग पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा,ग्रैंड हयात ब्रांड को इंदौर में लाना हमारे लिए गौरव की बात है। यह होटल इंदौर के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और शहर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाएगा। उनका मानना है कि यह होटल न केवल इंदौर की छवि को निखारेगा, बल्कि उच्च स्तरीय आवास और कार्यक्रम स्थलों की बढ़ती मांग को भी पूरा करेगा।
दुनियाभर में है एक अलग पहचान
ग्रैंड हयात ब्रांड दुनियाभर के प्रमुख शहरों और रिसॉर्ट डेस्टिनेशन्स में अपने शानदार अनुभवों और भव्य सेवाओं के लिए जाना जाता है। यह ब्रांड विशेष रूप से अपने आधुनिक डिज़ाइन, सांस्कृतिक मेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सेवाओं के लिए लोकप्रिय है। ग्रैंड हयात होटल्स में लग्जरी स्पा, प्रीमियम रेस्तरां, वर्ल्ड-क्लास फिटनेस सेंटर्स और बड़े पैमाने पर कॉन्फ्रेंस और इवेंट फैसिलिटीज़ उपलब्ध रहती हैं।