एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर निवेशकों से 35 करोड़ रुपए की ठगी

गुना में दो युवकों ने एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम पर निवेशकों से 30-35 करोड़ रुपए की ठगी की और फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
AJ group companies
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के गुना शहर में दो युवकों ने निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज चलाने वाले अजय राव और नीलेश जोशी ने ऊंचे रिटर्न का लालच देकर लोगों से पैसे ऐंठे। कुछ समय तक रिटर्न देने के बाद ये दोनों युवक निवेशकों को धोखा देकर फरार हो गए हैं। अनुमान है कि इन युवकों ने 30 से 35 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस घटना ने निवेशकों को सतर्क रहने की जरुरत का एहसास दिलाया है।

साइबर ठगों ने महिला प्रोफेसर को किया डिजिटल अरेस्ट, गंवा दिए 10 लाख

युवकों ने कैसे किया निवेशकों को ठग 

अजय राव और नीलेश जोशी ने अपनी कंपनी एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से लोगों को शेयर मार्केट और अन्य निवेश स्कीम्स में निवेश का झांसा दिया। शुरुआत में छोटे निवेश पर अच्छा रिटर्न देकर उन्होंने निवेशकों का विश्वास जीता। फिर धीरे-धीरे लोगों को अधिक निवेश करने के लिए प्रेरित किया और बड़ी रकम जमा करवा ली।

निवेशकों के पैसे लेकर फरार हुए दोनों युवक

जब निवेशकों ने अपनी रकम के बारे में जानकारी लेने के लिए कार्यालय का रुख किया, तो वहां ताला लगा हुआ था और दोनों युवक फोन पर भी उपलब्ध नहीं थे। इससे निवेशकों को समझ में आ गया कि उन्होंने ठगी का शिकार हो गए हैं। करीब 20 पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

निवेशकों ने खोए करोड़ों रुपए

अब तक की जांच से पता चला है कि अजय राव और नीलेश जोशी ने लगभग 30 से 35 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़ितों का कहना है कि सैकड़ों लोग इनके झांसे में आए हैं, लेकिन डर के कारण कई लोग सामने नहीं आ रहे हैं। इन युवकों ने अलग-अलग निवेश योजनाओं के जरिए पैसा जमा करवाया था, लेकिन अब वे फरार हैं।

नहीं आया OTP, न ही मैसेज, ठगों ने ऐसे उड़ा दिए खाते से एक लाख रुपए

निवेशकों को सतर्क रहने की चेतावनी 

इस घटना ने निवेशकों को फिर से सतर्क रहने की जरुरत का एहसास दिलाया है। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। निवेश से पहले SEBI ( सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ) से रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करें और कंपनी की विश्वसनीयता की भी जांच करें। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि बिना जांच-पड़ताल के निवेश करने से नुकसान हो सकता है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

गुना न्यूज मध्य प्रदेश sebi एजे ग्रुप ऑफ कंपनीज एमपी हिंदी न्यूज निवेश