नीमच में सरकारी कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर ने छात्रा से मांगे फोटो, आधी रात मैसेज भेजे-माई स्वीट हार्ट

नीमच के सरकारी कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर पर छात्रा को आपत्तिजनक मैसेज भेजने के आरोप लगे हैं। आधी रात को लेक्चरर ने छात्रा को मैसेज कर फोटो मांगे और लिखा माई स्वीटहार्ट।

author-image
Rohit Sahu
New Update
neemuch jeeran collegue
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

कमलेश सारडा @ नीमच

नीमच के जीरन शासकीय महाविद्यालय में भूगोल के गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ पर छात्रा को आपत्तिजनक WhatsApp मैसेज भेजने का आरोप लगा है। घटना के सामने आने के बाद कॉलेज गेट पर प्रदर्शन हुआ और ज्ञापन सौंपा गया। छात्रा ने बताया की सर ने मैसेज आधी रात मैसेज कर फोटो मांगे और चैट में ब्यूटीफुल, स्वीटहार्ट लिखा।

आधी रात भेजे मैसेज लिखा- स्वीटहार्ट,क्वीन

छात्रा द्वारा सबूत के तौर पर WhatsApp चैट के स्क्रीनशॉट दिए गए। इस चैट में लेक्चरर ने “माई स्वीट हार्ट” और “ब्यूटीफुल क्वीन” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रा से उसकी फोटो भी मांगी थी।

neemcuh

पहले भी आई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, विष्णु निकुंभ पर ऐसा आरोप पहले भी लग चुका है। करीब छह महीने पहले भी उन्होंने एक अन्य छात्रा को इसी तरह के मैसेज भेजे थे, लेकिन माफी मांगने पर मामला दब गया था।

यह भी पढ़ें...रीवा गैंगरेप केस में अस्पताल अधीक्षक बयान से पलटे, पीड़िता बोली- चार लोगों ने किया रेप

लेक्चरर बोले- मेरा मोबाइल हैक हुआ

गेस्ट लेक्चरर विष्णु निकुंभ ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उनका मोबाइल हैक हो गया होगा और छात्रा को किसी अन्य ने मैसेज भेजे हैं। उन्होंने दावा किया कि बातचीत केवल एडमिशन से संबंधित थी।

कॉलेज प्रशासन करेगा जांच

कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य दीपा कुमावत ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जीरन थाना प्रभारी उमेश यादव का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन शिकायत मिलने पर कार्रवाई ज़रूर की जाएगी।

यह भी पढ़ें...स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल के जिले के सरकारी अस्पताल में नाबालिग से गैंगरेप, जीतू ने घेरा

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

गेस्ट लेक्चरर्स | छात्रा से छेड़छाड़ | छात्रा को किया ब्लैकमेल | MP News | Neemuch 

MP News Neemuch नीमच छात्रा को किया ब्लैकमेल गेस्ट लेक्चरर्स छात्रा से छेड़छाड़