सर्विस रिपोर्ट की जगह CMHO ने भेजी केस फाइल, जज बोले-दिमाग घुटने में तो नहीं है न

गुना सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर से हाईकोर्ट ने कर्मचारी रिकॉर्ड की मांग की थी, लेकिन गलती से कोर्ट केस की फाइल भेज दी गई। इस गलती पर कोर्ट ने सख्त प्रतिक्रिया दी और पूछा कि अधिकारी का "दिमाग कहां रहता है?

author-image
Rohit Sahu
New Update
cmho hc
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी हाईकोर्ट की ग्वालियर पीठ ने गुना के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर को जमकर फटकार लगाई। दरअसल हाईकोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया था कि वे एक कर्मचारी का सेवा रिकॉर्ड प्रस्तुत करें। लेकिन अधिकारी ने गलती से संबंधित कर्मचारी का सर्विस रिकॉर्ड भेजने के बजाय कोर्ट केस की फाइल भेज दी।

दिमाग कहां रहता है: HC

गुना के सीएमएचओ डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर से जब कोर्ट ने रिपोर्ट की जगह केस फाइल देने पर स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने कहा कि उनके घुटने में चोट लग गई थी। इसके जवाब में कोर्ट ने तीखा सवाल किया दिमाग कहां रहता है?" डॉ. ऋषिश्वर ने जवाब दिया, "ऊपर। इसके बाद कोर्ट ने कहा घुटने में तो नहीं न?

हमारी भाषा में कोई कमी है: HC

कोर्ट CMHO को फटकार लगाते हुए कहा कि यदि सरकारी अधिकारी आदेशों को सही ढंग से नहीं समझ सकते, तो उन्हें हिंदी में ही आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए। न्यायालय ने अधिकारी की शिक्षा के माध्यम की भी जांच की और पाया कि वे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित हैं, जिस पर अदालत ने कटाक्ष किया कि शायद हमारी ही भाषा में कोई कमी है।

यह भी पढ़ें: कैश कांड: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जस्टिस वर्मा के खिलाफ नहीं होगी FIR दर्ज

क्या है पूरा विवाद?

यह मामला एक रिटायर कर्मचारी बीपी शर्मा से जुड़ा है। बीपी शर्मा ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर आरोप लगाया कि उनकी जगह जूनियर वीएन शर्मा को प्रमोशन दिया गया, जबकि उनकी वरिष्ठता की अनदेखी की गई। इस याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीएमएचओ से संबंधित दस्तावेज मांगे थे, लेकिन गलती से केस की फाइल भेज दी गई। इस पर कोर्ट ने सीएमएचओ को फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट का सरकार को नोटिस, इस मामले में जवाब नहीं दिया तो लगेगा 10 हजार का जुर्माना

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

हाईकोर्ट एमपी हाईकोर्ट ग्वालियर MP High Court MP News मध्य प्रदेश समाचार ग्वालियर खंडपीठ हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ