हनुमान जयंती के जुलूस पर मस्जिद के सामने पथराव, मार्केट बंद, एसपी-कलेक्टर की गाड़ी रोकी

गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। घटना के विरोध में लोग सड़क पर बैठ गए। घटना के मौैके पर तनाव बढ़ गया कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
hanuman jaynti wawal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शनिवार शाम गुना के कर्नलगंज इलाके में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान उस समय तनाव फैल गया जब जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जुलूस शाह के कोल्हूपुरा से शुरू होकर हाट रोड की ओर जा रहा था, लेकिन इसकी अनुमति नहीं ली गई थी। मस्जिद के पास पहुंचने पर शामिल लोगों ने नारे लगाने शुरू किए जिससे विवाद हो गया। इसके बाद जुलूस पर अचानक पत्थर फेंके गए। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव होने लगा। जिससे विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।

कलेक्टर-एसपी मौक पर पहुंचे

घटना के बाद जुलूस में शामिल युवा हनुमान चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया।  एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे लोगों ने एसपी कलेक्टर की गाड़ी रोक दी। प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाया और कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग कोतवाली पहुंचे। घटना के तुरंत बाद कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल और एसपी संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और कर्नलगंज क्षेत्र का दौरा किया। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गुना DM किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। जानकारी के अनुसार घटना में बीजेपी पार्षद के बेटे समेत कई लोग घायल हुए हैं। जिला प्रशासन कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा कि मस्जिद के पास जुलूस पर हुए पथराव से कुछ समय के लिए शांति व्यवस्था प्रभावित हुई थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई के चलते हालात सामान्य कर दिए गए हैं। लोगों से किसी भी अफवाह के चक्कर में न आने की अपील की गई है।

बिना इजाजत के निकाला जा रहा था  जुलूस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस को बिना अनुमति के निकाला गया था, जो एक संवेदनशील क्षेत्र से गुजर रहा था जहां दूसरे समुदाय का स्थल मौजूद था। जुलूस के दौरान कुछ नारे लगाए गए, जिससे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। इसके बाद वहां पथराव हुआ जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है और दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत जारी है।

पुलिस ने 5 नामजद और 15 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया केस

पथराव के मामले में ओमप्रकाश कुशवाह की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने रात 10:53 बजे एफआईआर दर्ज की है। इसमें 5 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। जांच जारी है और पुलिस स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है।

पन्ना में जुलूस मार्ग पर फेंके मांस के टुकड़े

इधर पन्ना में भी हनुमान जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस मार्ग पर किसी ने मांस के टुकड़े फेंके। इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती पर फोर्स ने नक्सलियों की लगा दी लंका... नक्सली मारे गए

यह भी पढ़ें: 103 बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुनाह माफ... पुलिस रिकॉर्ड से नाम हटाया

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News guna हनुमान जयंती जुलूस हनुमान जयंती Hanuman Jayanti danga Hanuman Jayanti गुना न्यूज