अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन और पुलिस टीम पर त्रिशूल से हमला, टीआई की ऊंगलियां फैक्टर

मध्य प्रदेश के गुना जिले से फिर से पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है। यहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ड्यूटी पर तैनात टीआई पर हमला कर दिया।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
mp police attack
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ इलाके में शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान माहौल बिगड़ गया। सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम पर एक अतिक्रमणकारी ने त्रिशूल से हमला कर दिया। इस हमले में जामनेर थाना प्रभारी (TI) सुरेश सिंह कुशवाहा घायल हो गए। त्रिशूल लगने से उनकी उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया।

कार्रवाई से भड़का कब्जाधारी, त्रिशूल लेकर दौड़ा

शनिवार को गुना जिले के मधुसूदनगढ़ क्षेत्र में स्थित गणेशपुरा गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। यहां सरकार द्वारा नए बस स्टैंड के लिए करीब 3 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। इस जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण था। प्रशासन ने इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई की तो एक अतिक्रमणकारी व्यक्ति उग्र हो गया और हाथ में त्रिशूल लेकर दौड़ पड़ा।

6 बीघा पर था लेखराज का कब्जा, 30 मकान थे बने

गणेशपुरा गांव की जिस जमीन पर नया बस स्टैंड प्रस्तावित है, उसमें 6 बीघा पर लेखराज कुशवाहा का कब्जा था, जबकि 1 बीघा पर रघुवीर ढीमर द्वारा अतिक्रमण किया गया था। शेष जमीन पर लगभग 30 मकान बने हुए थे। प्रशासन की टीम ने लेखराज के कब्जे से 6 बीघा और रघुवीर के कब्जे से 1 बीघा भूमि को खाली कराया। अवैध निर्माणों को JCB की मदद से हटाया गया।

टीम कर रही थी कार्रवाई, तभी हमला हुआ

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जब प्रशासन की टीम कार्यवाही में जुटी थी, तभी एक व्यक्ति अचानक त्रिशूल लेकर मौके पर पहुंचा और उसे लहराते हुए पुलिसकर्मियों की तरफ बढ़ने लगा। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच त्रिशूल जामनेर थाना प्रभारी सुरेश सिंह कुशवाहा के हाथ में लग गया। इससे उनकी उंगलियां टूट गईं। घायल TI को तुरंत इलाज के लिए भेजा गया।

SDM बोले— नोटिस दिया गया था, कब्जा हटाया जा रहा था

राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि गणेशपुरा की जमीन को नए बस स्टैंड के लिए चिन्हित किया गया है। सभी अतिक्रमणकारियों को पहले से ही नोटिस जारी कर दिया गया था। शनिवार को प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने त्रिशूल से हमला किया, जिसमें थाना प्रभारी को चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें...केंद्र सरकार ने दी 11 नए पदों को मंजूरी, राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी मिलेगा फायदा

पुलिस पर हमले की हालिया घटनाओं से उठे रहे बड़े सवाल

29 अप्रैल को नकाबपोश बदमाश ने सतना के जैतवारा थाने में घुसकर पुलिसकर्मी को गोली मार दी. जब यह घटना घटी, तब पुलिसकर्मी थाने के अंदर बने बैरक में बैठकर खाना खा रहे थे. गोली मारने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।

28 अप्रैल 2025, भोपाल: हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर नशे में धुत बदमाशों ने एक जीआरपी हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की, जब उन्होंने शराब पीने से रोका था।

24 मार्च 2025, सीहोर: खेड़ी गांव में महिला और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर एक एएसआई को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

15-16 मार्च 2025, मऊगंज: अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस को बचाव कार्य के दौरान आदिवासियों ने हमला कर दिया, जिसमें एक एएसआई की जान चली गई और कई घायल हो गए।

यह भी पढ़ें...ड्रीम गर्ल से लिया आइडिया, पूजा बनकर करता रहा ठगी, पुलिस के सामने दिया लाइव डेमो

खबर को सरल लाइन में समझिए

  • गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में नए बस स्टैंड के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी।
  • 6 बीघा जमीन पर लेखराज और 1 बीघा पर रघुवीर का अवैध कब्जा था।
  • प्रशासन ने JCB से अवैध निर्माण हटाया, तभी एक व्यक्ति त्रिशूल लेकर हमला करने आया।
  • हमले में TI सुरेश कुशवाहा की उंगलियों में फ्रैक्चर हुआ, उन्हें अस्पताल भेजा गया।
  • SDM ने बताया कि पहले से नोटिस दिया गया था, कार्यवाही जारी थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

पुलिस पर हमला | गुना में पुलिस पर हमला | MP Police | आईपीएस विकास कुमार

मध्य प्रदेश पुलिस पर हमला गुना में पुलिस पर हमला MP Police आईपीएस विकास कुमार