गुना हिंसा पर गरमाई सियासत, जीतू ने सरकार-प्रशासन को घेरा, बीजेपी का पलटवार

गुना उपद्रव मामले में कांग्रेस ने पुलिस और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए, गुना के एसपी और कलेक्टर को बदलने की मांग की है। वहीं बीजेपी ने इसे साजिश करार दिया है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
guna-upadrav-congress
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के गुना जिले में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद से सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पुलिस और प्रशासन की नाकामी की आलोचना करते हुए, गुना के एसपी और कलेक्टर को बदलने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट करके शांति बनाए रखने की अपील की और कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेलगाम बताया।

कांग्रेस का आरोप और शांति की अपील

जीतू पटवारी ने अपने अपने X पर लिखा, "गुना से मिल रही तनाव की सूचनाएं प्रदेश की शांतिप्रिय छवि को नुकसान पहुंचाने वाली हैं। गुना में बेलगाम हुई अराजक कानून-व्यवस्था के लिए जिला पुलिस और प्रशासन जिम्मेदार हैं। राज्य सरकार को गुना के एसपी और कलेक्टर को तत्काल बदल देना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि, "गृहमंत्री के रूप में मप्र के मुख्यमंत्री की नाकामी अब आम हो चुकी है। कांग्रेस ने आम जनता से भी शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने गुना के लोगों से प्रेम और सद्भाव को बढ़ावा देने की अपील की है।

बीजेपी की साजिश: कांग्रेस 

ग्वालियर ईस्ट विधानसभा से कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे बीजेपी की एक बड़ी साजिश है, और बीजेपी हिंदू ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है। सिकरवार ने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं के जरिए बीजेपी समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का काम कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए... सड़क पर साजिश! बाइक सवारों ने BJP नेताओं की कार पर फेंका बम

बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि कोई भी अपराध हो, हमारी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बदमाशों के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधान हैं और दोषियों को सजा दिलवाने का काम सरकार कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए... विधायक पुत्र के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया, वहीं CM के साथ नहीं दिखे गोलू

क्या है पूरा मामला 

गुना शहर में शनिवार को एक मस्जिद के सामने हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर पथराव किया गया था। इस घटना के बाद सीएम डॉ मोहन यादव के निर्देश पर 05 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दंगा, हत्या के प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और मारपीट के आरोपों में केस दर्ज किया गया है। अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर आजादनगर गोलीकांड के आरोपी हेमू और चिंटू ठाकुर शराब सिंडीकेट बैठक में चला चुके गोली

विहिप और बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

घटना के विरोध में सोमवार 14 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी उस गली में जाने लगे, जहां पथराव हुआ था, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान पुलिस को दोबारा हल्का बल प्रयोग कर उन्हें पीछे हटाना पड़ा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

ये खबर भी पढ़िए... MP में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, इन जिलों में गिरेगा पानी, मिलेगी राहत

 

गुना न्यूज उपद्रवियों ने किया पथराव MP News एमपी हिंदी न्यूज मध्य प्रदेश जीतू पटवारी कांग्रेस बीजेपी हिंसा