/sootr/media/media_files/2025/02/04/6SwGQVd0McfiR3BEdUzr.jpg)
ग्वालियर शहर के लश्कर इलाके में सोमवार रात को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां लोहा कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता स्कूटी खड़ी करके बच्चों के लिए मोमोज खरीदने रुके थे। इसी दौरान चोरों ने स्कूटी की डिक्की का ताला तोड़कर 2 लाख 50 हजार रुपए पार दिए। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
दिनभर की कमाई लेकर जा रहे थे घर
लोहा कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता की जिंसी नाला नंबर-2 इलाके में लोहा की दुकान है। वह रोजाना की तरह सोमवार रात 8:30 बजे वह दुकान बंद करके लोहिया बाजार स्थित अपने घर जा रहे थे। दिनभर में उनकी दुकान में 2.50 लाख रुपए की बिक्री हुई थी।
ये खबर भी पढ़ें...
शिवपुरी में भंडारे में बासी भोजन करने से 300 लोग बीमार, 91 अस्पताल में भर्ती
बच्चों के लिए मोमोज लाने रुके थे गुप्ता
दरअसल, रास्ते में बच्चों ने पिता से मोमोज लाने के लिए फरमाइश की थी। जिसके बाद कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता माधव प्लाजा के पास स्थित एक मोमोज स्टॉल पर रुके। स्कूटी की डिक्की में पैसे वाला बैग रखा हुआ था।
चोरों ने 5 मिनट में किया वारदात
जब ओमप्रकाश गुप्ता मोमोज लेकर लौटे तो उन्होंने देखा कि स्कूटी की डिक्की खुली पड़ी थी। डिक्की में रखा हुआ रुपये का बैग गायब था। उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
ये खबर भी पढ़ें...
शादी के 30 साल बाद पत्नी ने दर्ज कराया दहेज प्रताड़ना का केस, दुखी पति ने खाया जहर
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर
कारोबारी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में दो चोर नजर आए। एक चोर डिक्की का ताला तोड़ते और रुपये निकालते हुए दिखाई दिया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण चोरों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिख सके। पुलिस फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है।
ये खबर भी पढ़ें..
वॉट्सऐप स्टेटस से चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस कर रही चोरों की तलाश
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि चोरों की पहचान करने के लिए अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें..
भोपाल में सड़क हादसा, घायल जिला शिक्षा अधिकारी की मौत
प्रमुख जानकारी एक नजर में
- घटना का स्थान: लश्कर इलाका, ग्वालियर।
- चोरी की राशि: 2.50 लाख रुपये।
- कारोबारी का नाम: ओमप्रकाश गुप्ता।
- सीसीटीवी फुटेज: चोरों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिखे।
- पुलिस कार्रवाई: फुटेज के आधार पर जांच जारी।