वॉट्सऐप स्टेटस से चोरी का खुलासा, नौकरानी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इंदौर में एक आर्किटेक्ट के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया है। चोरी का सुराग उसके वॉट्सऐप स्टेटस से मिला। पुलिस ने 14 लाख रुपये के आभूषण और महंगी घड़ियां जब्त कीं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
maid-arrested-with-stolen-watch-status-indore-crime
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. एक अनोखी घटना में इंदौर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का सुराग नौकरानी के वॉट्सऐप (WhatsApp) स्टेटस से लगाया। यह चोरी आर्किटेक्ट अजय शुक्ला के घर पर हुई थी, जहां से 14 लाख रुपये के सोने के आभूषण और महंगी घड़ियां चोरी कर ली गईं। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी का खुलासा तब हुआ जब नौकरानी ने चुराई गई घड़ी के साथ अपनी तस्वीर वॉट्सऐप स्टेटस पर डाल दी।

चोरी की घटना और रिपोर्ट दर्ज

आर्किटेक्ट अजय शुक्ला, जो ब्रजेश्वरी कॉलोनी के निवासी हैं, ने 29 जनवरी को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ तिलक नगर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उनके पिता का हाल ही में निधन हुआ था। इस दौरान घर की अलमारियों में रखे सोने के आभूषण और महंगी घड़ियां चोरी हो गईं। चोरी गए सामान में बैंगल्स (Bangles), पेंडल (Pendant), चेन और टॉप्स शामिल थे।

यह खबर भी पढ़ें - इंदौर ED का एक्शन, महू के मटका सट्टा चलाने वाले लोकेश के साथी मनोज की संपत्ति की अटैच

नौकरानी पर नजर रखने के बाद खुलासा

शुक्ला के परिवार ने पुलिस को बताया कि घर में एक किशोरी नौकरानी के रूप में साफ-सफाई का काम करती थी। पुलिस ने उस पर कई दिनों तक नजर रखी। इसी बीच पुलिस ने उसके वॉट्सऐप स्टेटस पर एक तस्वीर देखी, जिसमें वह चोरी की गई घड़ी पहनकर फोटो खिंचवाए हुए थी।

मनोवैज्ञानिक पूछताछ में हुआ कबूलनामा

पुलिस ने किशोरी को हिरासत में लेकर उससे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उसने यह भी बताया कि उसने चोरी किए गए आभूषण अपनी मां माधुरी को दे दिए थे।

यह खबर भी पढ़ें - इंदौर में हीरो मोटोकॉर्प के नकली बिल से डीलर द्वारा ग्राहकों से अनूठी ठगी, शुरू हुई जांच

तलाशी के दौरान बरामद हुए आभूषण

पुलिस ने माधुरी के घर पर दबिश दी और वहां से चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स और पेंडल जब्त किए। माधुरी से पूछताछ में पता चला कि चोरी की चूड़ियां किशोरी ने अपने प्रेमी चंदासिंह के पास रखी थीं। पुलिस ने रविवार को नंदानगर स्थित चंदासिंह के घर पर छापा मारकर चूड़ियां भी बरामद कर लीं।

तीन आरोपी हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने किशोरी, उसकी मां माधुरी और चंदासिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी में शामिल सभी सामान को जब्त कर लिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं इन आरोपियों का अन्य चोरी के मामलों से कोई संबंध तो नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें - ठेकेदार फर्म पीआरए ग्रुप की 37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई

पुलिस का बयान

तिलक नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि आरोपी किशोरी ने पुलिस की पूछताछ में चोरी की घटना का कबूलनामा किया है। पुलिस को वॉट्सऐप स्टेटस से इस मामले में अहम सुराग मिला। चोरी किए गए सभी आभूषण और घड़ियों को बरामद कर लिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें - ऑटो की चोरी बनी जान की दुश्मन, हादसे में चोर की मौत, जानें पूरा मामला

एमपी न्यूज इंदौर न्यूज इंदौर क्राइम न्यूज इंदौर पुलिस मध्य प्रदेश वॉट्सऐप चोरी Whatsapp Status