ठेकेदार फर्म पीआरए ग्रुप की 37 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की कान्ट्रेक्टर फर्म पीआरए ग्रुप में की गई आयकर सर्वे की कार्रवाई में करीब 37 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Contractor firm PRA Group caught tax evasion of 37 crore rupees raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Contractor firm PRA Group caught tax evasion of Rs 37 crore raipur : छत्तीसगढ़ की कान्ट्रेक्टर फर्म पीआरए ग्रुप में की गई आयकर सर्वे की कार्रवाई में करीब 37 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। रायपुर का पीआरए ग्रुप रोड कंस्ट्रक्शन, सिविल कंस्ट्रक्शन, ब्रिज के साथ ही रेलवे के लिए भी काम करता है। ग्रुप के प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड तथा राजस्थान में भी चल रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... CG Breaking : आज जशपुर दौरे पर CM साय, मां शारदा मेला में होंगे शामिल

एडवांस टैक्स जमा करने पर दी सहमति

मुख्य आयकर आयुक्त कार्यालय की टीम ने गुरुवार दोपहर रिंग रोड स्थित पीआरए ग्रुप के मुख्य दफ्तर में छापामार कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात पूरी हुई है। छापे के दौरान मिले दस्तावेज और इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस की प्रारंभिक जांच में कई खुलासे हुए हैं। इसमें पता चला है कि बोगस खर्चे दिखा कर प्रॉफिट कम दर्शाया गया है।

ये खबर भी पढ़िए... 3 फरवरी को जारी होगा BJP का घोषणा पत्र, जनता से करेंगे ये वादे

संचालकों ने एडवांस टैक्स जमा किया

दो दिनों की जांच में मिले दस्तावेज के साथ ही टीम ने हार्डडिस्क, मोबाइल, लैपटॉप का बैकअप लिया है। टीम ने छापे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर संचालकों का बयान भी दर्ज किया है। दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का मिलान कर अब सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार फर्म के संचालकों ने एडवांस टैक्स जमा करने की सहमति दी है।

ये खबर भी पढ़िए... SBI बैंक के मैनेजर ने आधा करोड़ किया पार, गिरफ्तार

FAQ

आयकर विभाग ने पीआरए ग्रुप के खिलाफ क्या कार्रवाई की?
आयकर विभाग ने रायपुर स्थित कान्ट्रेक्टर फर्म पीआरए ग्रुप के मुख्य दफ्तर पर छापा मारा, जिसमें करीब 37 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई। इस कार्रवाई के दौरान दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए गए।
टैक्स चोरी किस तरीके से की गई थी?
प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीआरए ग्रुप ने बोगस खर्चे दिखाकर अपने प्रॉफिट को कम दर्शाया था, जिससे टैक्स चोरी की जा सके।
छापे के बाद पीआरए ग्रुप ने क्या कदम उठाए?
आयकर सर्वे के दौरान मिले दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच के बाद फर्म के संचालकों ने एडवांस टैक्स जमा करने की सहमति दे दी है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में कौन होगा नया DGP, 48 घंटे बचे... सस्पेंस बरकरार

Chhattisgarh CG News Action on tax evasion big action on tax evasion suspicion of tax evasion Tax Evasion Big scam of tax evasion cg news update cg news hindi cg news today