इंदौर में हीरो मोटोकॉर्प के नकली बिल से डीलर द्वारा ग्राहकों से अनूठी ठगी, शुरू हुई जांच

इंदौर में टू व्हीलर की जानी-मानी कंपनी हीरो मोटो कार्प के असली-नकली बिल के जरिए ग्राहकों के साथ डीलर द्वारा अनूठी तरीके की ठगी की जा रही है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
Hero MotoCorp dealer Indore fake
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में टू व्हीलर की जानी-मानी कंपनी हीरो मोटो कार्प के असली-नकली बिल के जरिए ग्राहकों के साथ डीलर द्वारा अनूठी तरीके की ठगी की जा रही है। इस मामले में लंबे समय से चल रही शिकायतों के बाद अब जाकर परिवहन विभाग जागा और इस मामले में जांच शुरू की है। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरे देश में डीलर कर रहे होंगे और यह घोटाला 100 करोड़ से ज्यादा का होगा।

Hero MotoCorp dealer Indore
शिकायतकर्ता रणधीर सिंह सलूजा

ये खबर भी पढ़िए...

साइबर ठगी में करोड़ों की हेराफेरी कर दुबई भेजने वाला आरोपी हाईकोर्ट से भी नहीं पा सका जमानत

अमजद-अहमद अली नकली पुलिस बनकर कर रहे थे ठगी, 11.50 लाख के जेवर बरामद

इनके खिलाफ हुई शिकायत

इंदौर में शिकायत कर्ता रणधीर सिंह सलूजा ने पीएमओ, सीएम हेल्पलाइन, पुलिस, लोकायुक्त सभी जगह इस मामले में मुद्दा उठाया और औपचारिक शिकायत की। लेकिन पुलिस ने प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध पाने के बाद भी गेंद परिवहन विभाग के पाले में डालकर इस धोखाधड़ी केस से हाथ छुड़ा लिए। सलूजा ने शिकायत की है कि इंदौर में बीएन मोटर्स इंदौर के मालिक अनुज बोहरा द्वारा हीरो मोटोकॉर्प के मैनेजर विकास शर्मा की सांठगांठ से कूटरचित सीएमएस के विक्रय बिल द्वारा ग्राहकों के साथ ठगी की जी रही है।

घटिया फ्लाईओवर बनाकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के भाई ने पिटवाई सरकार की भद

MP के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 35 यात्री घायल

ग्राहकों को मिलने वाली त्योहार की छूट लूटी जा रही

मामला ऐसा है कि हीरो मोटो कार्प द्वारा त्योहार के समय व अन्य समय-समय पर छूट के ऑफर दिए जाते हैं। लेकिन बीएन मोटर्स ने ग्राहकों को कंपनी के सॉफ्टवेयर जैसा नकली सॉफ्टवेयर लिया और इससे नकली बिल बनाकर उसे दिया। वहीं असली बिल नंबर से आई ग्राहकों के लिए छूट को अपने पास रख लिया। इस तरह दो वाहनों के असली व नकली बिल नंबर भी सलूजा ने सभी शिकायतों में दिए। खुद एरोड्रम थाने में इसमें की गई प्रारंभिक जांच में माना की दो मामलों में ग्राहक का नाम वही रखा गया और बिल नंबर और इसकी तारीख बदल दी गई। यानी डीलर फर्जी बिल नंबर जारी कर रहे हैं और असली बिल नंबर पर ग्राहकों को आने वाली छूट को कंपनी के मैनेजर व अन्य अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर ग्राहकों को धोखा दे रहे हैं, साथ ही कंपनी को भी धोखा दिया जा रहा है।

परिवहन अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध

इस मामले में शिकायतकर्ता ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर भी उंगली उठाई है। उनका कहना है कि इस मामले में पुलिस ने परिवहन विभाग को जांच के लिए लिखा था, वहीं सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी लेकिन दोनों को ही परिवहन अधिकारी इंदौर की अर्चना मिश्रा व टू व्हीलर सेक्सशन प्रभारी तेजकरण सिंह अहिरवार द्वारा दबा दिया गया। शिकायत कर्ता सलूजा ने इस मामले में सुनील शाह मैनेजर हीरो मोटोकॉर्प इंदौर, निरंजन गुप्ता सीएफओ हीरो मोटोकॉर्प , विकास शर्मा मैनेजर हीरो मोटोकॉर्प और अनुज वोहरा मालिक बीएन मोटर्स इन सभी की भूमिका की जांच की मांग की है।

 

इंदौर न्यूज मध्य प्रदेश परिवहन विभाग एमपी हिंदी न्यूज Hero Motocorp हीरो मोटोकॉर्प