मध्य प्रदेश के शहर ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शहर के आदर्श नगर में 20 साल की तनु गुर्जर की उसके ही पिता महेश गुर्जर और चचेरे भाई राहुल गुर्जर ने गोली मारकर हत्या कर दी। दरअसल, तनु अपनी पसंद से आगरा के रहने वाले भूपेंद्र मावई से शादी करना चाहती थी, लेकिन परिवार वालों को यह रिश्ता नामंजूर था।
तनु की चार दिन बाद थी शादी
मृतक तनु की चार दिन बाद 18 जनवरी को शादी थी, शादी की रस्में भी शुरू हो गई थीं, लेकिन तनु भूपेंद्र से शादी करना चाहती थी। तनु ने परिवार की ओर से दी जा रही प्रताड़ना को सब के सामने लाने के एक मोबाइल से एक वीडियो रिकॉर्ड कर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसके पिता ने झूठी शान के लिए अपनी बेटी की ही हत्या कर दी।
पुलिस के सामने ही मारी गोली
मंगलवार शाम करीब सात बजे जब तनु पर उसके पिता और भाई ने पिस्टल और कट्टे से चार गोलियां बरसाई थीं, तब महाराजपुरा थाने की महिला थानेदार , एक महिला और एक पुरुष कांस्टेबल उसी कमरे में मौजूद थे। पुलिस काउंसलिंग कर रही थी और कोशिश की जा रही थी कि किसी भी दोनों पक्षों के बीच कोई रास्ता निकाला जा सके, लेकिन उस समय ही यह घटना घट गई। तनु यह शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन उसका परिवार जबरदस्ती उसकी शादी कराने पर अड़ा था। हत्या के बाद महेश और राहुल फरार हो गए।
मौके पर मौजूद महिला थानेदार ने तुरंत पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, महाराजपुरा और गोला का मंदिर पुलिस स्टेशन का बल घटनास्थल पर पहुंचा।
इस दौरान महेश दोबारा लौटकर कट्टा लहराते हुए आया। उसी वक्त उसे सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर ही कट्टा तान दिया। फिर किसी तरह उस पर काबू पाया गया, लेकिन राहुल अब भी फरार है।
तनु का वीडियो हुआ था वायरल
तनु का वीडियो वायरल हो गया था, जिसमें वह कह रही थी कि अगर उसे किसी भी तरह की हानि होती है, तो उसके जिम्मेदार उसके घरवाले होंगे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाराजपुरा थाने की फोर्स उसके घर पर पहुंच गई थी। घटना होने के बाद FIR गोला मंदिर थाने में दर्ज हुई है।
तनु के पिता महेश गुर्जर महेश ढाबा के नाम से ढाबा चलाते थे। जिस युवक से तनु की शादी तय हुई थी वह भारतीय वायुसेना में सार्जेंट के पद पर है। इस मामले को लेकर पुलिस अभी जांच कर रही है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें