जमीन विवाद में माता-पिता और बेटे की हत्या, सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर

Surajpur Triple Murder : जमीन विवाद को लेकर सूरजपुर में ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने माता-पिता के साथ ही बेटे को भी मौत के घाट उतरा दिया।

author-image
Marut raj
New Update
Triple murder in land dispute in Surajpur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Surajpur Triple Murder : सूरजपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर जमीन विवाद को लेकर ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। हमलावरों ने माता-पिता के साथ ही बेटे को भी मौत के घाट उतरा दिया। जानकारी के अनुसार कुटुंब के लोगों ने ही कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है।

क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

खेती की जमीन को लेकर विवाद

जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के डूबकापारा में संयुक्त खाते की जमीन को लेकर कुटुंब के दो पक्षों में विवाद चल रहा था। विवादित भूमि पर उमेश टोप्पो, नरेश टोप्पो (30) अपनी मां बसंती टोप्पो (55) और पिता माघे टोप्पो (57) के साथ खेती करने पहुंचे। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे माघे टोप्पो के रिश्ते में भाई के परिवार के 6-7 लोग पहुंच गए।

ED में फंसीं तमन्ना भाटिया क्रिस गेल के मैच में करेंगीं...आज की रात

इस दौरान खेती करने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर में विवाद हिंसक झड़प में बदल गई। दूसरे पक्ष ने माघे टोप्पो के परिवार पर कुल्हाड़ी और लाठियों से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने से बसंती टोप्पो और नरेश टोप्पो की मौके पर मौत हो गई। वहीं, माघे टोप्पो गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।

पुलिस वालों ने ही ली ऑनलाइन रिश्वत,सिपाही भर्ती फर्जीवाड़े में पकड़ गए

घटना की सूचना मिलने पर खड़गवां चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल माघे टोप्पो को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। 

कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फाॅर्म, मंत्री ने बताया

cg news hindi cg news hindi cg news live छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर chhattisgarh crime news CG News छत्तीसगढ़ न्यूज cg news today छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज cg news in hindi cg news live news triple murder