Gwalior : ग्वालियर में सिनेमा के सरोकारों की सीख देते हुए दो दिवसीय फिल्म समारोह का समापन हो गया है। फिल्म समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। कलाकारों ने मन मोहने वाला प्रदर्शन किया। आयोजन के दूसरे दिन भी फेस्टिवल की ज्यूरी द्वारा पुरस्कृत फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहा।
समारोह के समापन में फिल्म डायरेक्टर अभिक भानु ने छोटे नगरों तथा गांवों में सिनेमा के माध्यम से संस्कृति, साहित्य, संगीत एवं परस्पर सहयोग और सद्भाव के विकास व प्रसार-प्रचार पर विशेष रूप से बल दिया।
फिल्म महोत्सव छोटे गांव तक पहुंच रहा- डायरेक्टर डॉ. दीप्ति शर्मा
फिल्म एंकर व डायरेक्टर डॉ. दीप्ति शर्मा का कहना है कि सार्थक सिनेमा के प्रदर्शन के लिए फिल्म महोत्सव की आवश्यकता है। भारत के कोने-कोने में फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई है। वर्तमान में भारत के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्म महोत्सव हो रहे हैं। यह फिल्म महोत्सव राजधानी से निकल कर छोटे गांव- गांव तक पहुंच रहा है। वासन फिल्म के निदेशक जितांक सिंह ने कहा कि हमारा एजेंडा केवल आर्ट है। समाज की जो भी समस्या है, उसे हम फिल्म के माध्यम से दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि यहां फिल्म की अपार संभावनाएं हैं। सूर्य प्रताप राव रेपल्ली ने फिल्म मेकर्स को सपनों को जीने की, उन्हें पूरा करने के लिए मोटिवेट किया।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
तीसरे स्थान पर ये शॉर्ट फिल्म
फिल्म समारोह में फिल्म वासन, सुरों का शहर ग्वालियर, चंबल धरोहर एक यात्रा, ग्वालियर सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। जेयू के छात्रों द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। सुरों का शहर ग्वालियर प्रथम, चंबल धरोहर एक यात्रा द्वितीय और ग्वालियर सिनेमेटिक एक्सपीरिएंस तृतीय स्थान पर रही।
ये खबर भी पढ़ें...
ग्वालियर के यात्रियों के लिए सुविधा, इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगे 5 अतिरिक्त जनरल कोच
ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से तीन मरीजों की मौत, कांग्रेस नेता भी मृतकों में शामिल
ग्वालियर जिले में किसने नहीं भरा बिजली का बिल, बता रहा है 'द सूत्र', देखिए पूरी List
प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट एक्ट्रेस कथाकार के लिए प्रियंका बजाज सिब्बल, बेस्ट एक्टर नाम में क्या रखा है के लिए तनुज विरवानी, बेस्ट डायरेक्टर ज्यूरी अरहान जमाल, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री रजनी आचार्य, बेस्ट शॉर्ट फिल्म अंशुमान चतुर्वेदी, बेस्ट डायरेक्टर शॉर्ट फिल्म संजय मैथ्यू को सम्मानित किया गया।