थाने में युवती ने महिला सिपाहियों को पीटा, डॉक्यूमेंट भी फाड़े

युवती स्कूटी से गिर गई थी। वह पीछे आ रहे कार सवार बुजुर्ग पर एक्सीडेंट का आरोप लगाते हुए उनसे पांच हजार रुपए मांगने लगी। बुजुर्ग पैसे देने को तैयार थे, लेकिन उनके पास चार हजार रुपए ही थे। इस पर युवती केस दर्ज कराने थाने पहुंच गई।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Kampu police
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के कंपू थाने में एक युवती ने महिला सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। युवती ने बुजुर्ग के खिलाफ शिकायती आवेदन किया था। महिला सिपाही युवती से एफआईआर नहीं करने का बोल रही थीं, लेकिन युवती एफआईआर करने पर अड़ी थी। वह सड़क हादसे को हत्या के प्रयास की धाराओं में एफआईआर कराने पर दबाव डाल रही थी।

समझाने आई महिला आरक्षकों को पीटा

हंगामा कर रही युवती और उसके भाई ने समझाने का प्रयास  कर रही महिला आरक्षक नेहा व आरती को भी चांटे मार दिए। इसके बाद उप निरीक्षक रूद्र पाठक के शासकीय डॉक्यूमेंट भी फाड़ दिए। महिला आरक्षकों को ऊर्जा डेस्क में बंद कर दिया। 

ये खबर भी पढ़ें...

MP में फिर गोवंश की हत्या , बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी , हिरासत में 3 संदिग्ध

भाई- बहन पर केस दर्ज

हंगामें का पता चलते ही अफसर मौके पर पहुंच गए और मामले की गंभीरता को देखते हुए भाई-बहन पर मारपीट सहित शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर किया है।

क्या है पूरा मामला

युवती जैन पेट्रोल पंप के पास स्कूटी से गिर गई, उसके पीछे आ रहे कार सवार 72 वर्षीय बुजुर्ग पर एक्सीडेंट का आरोप लगाते हुए सूट फटने पर उनसे पांच हजार रुपए मांगने लगी। बुजुर्ग पैसे देने को तैयार थे, लेकिन उनके पास चार हजार रुपए ही थे। जिस पर युवकी गु्स्सा होकर थाने पहुंच गई।

ये खबर भी पढ़ें...

MPPSC ने किया वायरल पेपर से मिलान, नहीं हुआ लीक, पुलिस में हो रही शिकायत, कार्रवाई की मांग

बुजुर्ग भी उसके पीछे थाने आ गए। बुजुर्ग ने बताया कि युवती ने उनका मोबाइल छीन लिया और युवती का आरोप था कि बुजुर्ग ने उसे कार से कुचलने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी और युवती को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।

ये खबर भी पढ़ें...

पंडित प्रदीप मिश्रा विवाद : ब्रज की महापंचायत ने क्यों बुलाया प्रदीप मिश्रा को

पुलिस का कहना

इस मामले में कंपू थाना प्रभारी अमित शर्मा का कहना है कि युवती महिला पुलिसकर्मियों से अभद्रता और मारपीट करने के मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में दोनों आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

भाजपा MLA श्रेयसी सिंह अब Paris Olympics में लगाएंगी निशाना

ravi kushwah

कंपू थाने महिला पुलिस से मारपीट  Gwalior Kampu police station

ग्वालियर महिला सिपाही के साथ मारपीट कंपू थाने महिला पुलिस से मारपीट Gwalior Kampu police station