/sootr/media/media_files/2024/12/23/BTBvLQCEhG5pnjCDeA8K.jpg)
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार क्षेत्र के केरुआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 55 वर्षीय अंगूरी बाई का शव गांव के एक पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। महिला के बड़े बेटे जसवंत ने जमीन के खरीदार, शराब कारोबारी हमीरा परिहार पर हत्या का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला?
महिला के छोटे बेटे राजेंद्र ने अपनी मां की जमीन शराब कारोबारी हमीरा परिहार को महज ढाई लाख रुपए में बेच दी थी। यह सौदा राजेंद्र ने अपनी शराब और नशे की लत के चलते किया। जब इस सौदे की जानकारी अंगूरी बाई को हुई, तो उन्होंने रजिस्ट्री को निरस्त कराने के लिए अधिकारियों के पास कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
दोस्त के साथ मिलकर बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ कर दिया ये कांड
मां को मिली धमकी
बड़े बेटे जसवंत का कहना है कि जब अंगूरी बाई ने जमीन वापस लेने की बात की, तो हमीरा परिहार ने उन्हें धमकाया और मारपीट भी की। जसवंत का आरोप है कि उनकी मां 18 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर फांसी नहीं लगा सकती थीं। उन्होंने इसे हत्या करार दिया है।
जमीन विवाद की जड़
हमीरा परिहार ने बताया कि जमीन आठ महीने पहले खरीदी गई थी। हालांकि, गांव के लोगों ने महिला को भड़काया, जिससे वह जमीन वापस मांगने लगी। हमीरा ने यह भी कहा कि वह जमीन लौटाने को तैयार था।
सीहोर आ सकते हैं राहुल गांधी, ED के खिलाफ आंदोलन की तैयारी
पुलिस की जांच
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। भितरवार थाना प्रभारी ने कहा कि यह मामला प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन बड़े बेटे के आरोपों के बाद हत्या की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक