सीहोर आ सकते हैं राहुल गांधी, ED के खिलाफ आंदोलन की तैयारी

सीहोर में कांग्रेस नेता और कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में कांग्रेस ईडी और बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी की है। अब कांग्रेस ईडी के खिलाफ आंदोलन के लिए राहुल गांधी को बुलाने जा रही है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Sehore Parmar couple suicide case Congress will protest against ED and BJP
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के सीहोर में कांग्रेस नेता और कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी की आत्महत्या मामले में सियासत तेज हो गई है। सुसाइड नोट में मनोज परमार द्वारा लगाए गए चौंकाने वाले आरोपों के बाद कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और बीजेपी के खिलाफ सड़क पर उतरने की तैयारी की है। अब कांग्रेस परमार दंपति सुसाइड केस को मुद्दा बनाएगी। इस मामले में कांग्रेस ईडी और बीजेपी सरकार को सड़क से लेकर विधानसभा तक घेरने के लिए रणनीति बना रही है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ईडी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन करने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मध्य प्रदेश बुलाने तैयारी की है।

ED और BJP पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी की आत्महत्या के मामले में कांग्रेस का आरोप है कि ईडी द्वारा कारोबारी मनोज परमार को बिना कारण के परेशान किया जा रहा था, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी। कांग्रेस का आरोप है कि आष्टा में मनोज परमार के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सहायक संचालक (भोपाल) संजीत कुमार साहू द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। मनोज को ईडी के अधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया गया। अधिकारी उन पर कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी जॉइन करने दबाव बना रहे थे।

सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

सीहोर के आष्टा निवासी मनोज परमार कांग्रेस नेता और कारोबारी थे। मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा परमान ने आष्टा में अपने घर में 13 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों का शव ऑफिस की बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर फंदे से लटका हुआ मिला था। मनोज की मौत के बाद छह पेज का टाइप किया हुआ सुसाइड नोट मिला है। बताया जा रहा है कि यह मनोज द्वारा ही मौत के पहले लिखा गया है। सुसाइड नोट में उन्होंने ईडी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ईडी ने ऋण के रुपयों का दुरुपयोग करने मामले में 5 दिसंबर को परमार के घर-ऑफिस पर रेड की थी। 

सुसाइड नोट में मनोज परमार ने लिखा- ED ने धमकाया, कहा- बीजेपी में आ जाओ

कब चर्चा में आए मनोज परमार

कारोबारी मनोज का परिवार कांग्रेस का समर्थक है। मनोज के बच्चों की कई कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीरें हैं जो उनके घर में लगी हैं। मनोज परमार उस चर्चा में आए थे जब उन्होंने जनवरी 2023 में खरगोन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को गुल्लक भेंट किया था। उनके द्वारा गुल्लक भेंट किए जाने की जमकर चर्चा हुई थी। कांग्रेस का आरोप है कि गुल्लक भेंट करने के बाद से ही मनोज परमार बीजेपी के निशाने पर आ गए थे।

बीजेपी में शामिल होने का बनाया गया दबाव

पुलिस ने जांच करते हुए सुसाइड नोट बरामद किया। यह नोट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मीडिया संगठनों, कांग्रेस नेतृत्व को संबोधित करते हुए लिखा गया है। इस नोट में ईडी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मनोज ने लिखा है कि ईडी अधिकारी कहते थे कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाओ, अपने बच्चों को बीजेपी ज्वाइन करा दो तो बच जाओगे। राहुल गांधी के खिलाफ वीडियो बनाने का दबाव भा बना रहे थे। 

MP में ED-VD दो ही चल रही है, ये तस्कर, भूमाफिया की सरकार: कांग्रेस

हमारे खून में कांग्रेस

मनोज परमार के बड़े बेटे जतिन परमार का कहना है कि ईडी के अधिकारी मानसिक रूप से दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर माता-पिता ने सुसाइड किया है। जतिन ने आगे बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने राहुल गांधी से बात कराई है। हमारे खून में कांग्रेस है, राहुल गांधी ने परिवार का ख्याल रखने का भरोसा दिया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

भोपाल न्यूज कारोबारी मनोज परमार बीजेपी कांग्रेस सुसाइड नोट राहुल गांधी ED और बीजेपी पर आरोप Parmar couple suicide case परमार दंपति आत्महत्या मामला मनोज परमार सुसाइड केस सुसाइड केस पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मनोज परमार आष्टा