/sootr/media/media_files/9qyB63N30qPAldMt9yHK.jpg)
Gwalior Love Jihad Case : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां दस साल बाद खुलासा हुआ जिसे सुनकर युवती के पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। दरअसल गोहद के एक मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छुपाकर पति से अलग रह रही विवाहिता को प्रेम जाल में फंसा लिया था। विवाहिता को युवक पिछले 10 साल से ग्वालियर के पिंटू पार्क इलाके में लिव-इन में रख रहा था। कुछ महीनों पहले युवक ने विवाहिता को मांग में सिंदूर और बिंदिया लगाने से मना किया तो खुलासा हुआ कि वो मुस्लिम है।
ये खबर पढ़िए ...महाकाल को भेंट किए दो आम, कीमत है सिर्फ एक लाख
मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव
पीड़िता ने बताया कि जब उसने ने धर्म बदलने से इंकार किया तो आरोपी ने उसके ऊपर जुल्म करने शुरू कर दिए। विवाहिता को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जाता। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी।
पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ गोले का मंदिर थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने रेप और धार्मिक स्वत्रंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
ये खबर पढ़िए ...इंदौर में 7वीं में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने 14वें फ्लोर से कूदी, मौत
राजू बनकर रह रहा था साबिर
पीड़िता ने बताया कि लगभग 10 साल पहले पति से अलग हो गई थी। इसी बीच गोहद की एक युवक से उसकी पहचान हुई। उसने अपना नाम राजू बताया।
धीरे- धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। राजू ने उसे शादी का भरोसा दिलाया था। 2013 में राजू ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिर बाद में उसे ग्वालियर के पिंटू पार्क इलाके स्थित सैनिक कॉलोनी में किराए के मकान में ले आया।
दोनों पति पत्नी की तरह लिव इन मे रहने लगे। राजू उसे शादी का भरोसा दिलाता रहा। जब शादी के लिए कहती तो वो टाल देता था।
ये खबर पढ़िए ...CM से न मिलने तक बंद रहेंगे प्राइवेट स्कूल, जबलपुर DEO से जांच रोकने की भी अपील
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
कुछ महीनों से राजू ने उसे मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाने से रोकने लगा। इस पर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी दौरान उसे पता चला कि राजू का असली नाम साबिर खान है।
इसके बाद राजू उर्फ साबिर ने उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बाद में साबिर उसके साथ मारपीट करने लगा। एक दिन मौका पाकर पीड़िता घर से भागकर थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की।
गोले का मंदिर पुलिस ने आरोपी राजू उर्फ साबिर खान के खिलाफ रेप और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत केस दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
ग्वालियर लव जिहाद | युवती पर धर्म बदलने का दवाब | युवती के साथ मारपीट | मुस्लिम युवक ने छुपाई पहचान