बेटे की खोज के लिए पिता ने रखा इनाम, दादा के सामने से गायब हुआ था 3 साल का सूर्यांश

ग्वालियर के जयंत सोलंकी अपने बेटे सूर्यांश की खोज के लिए 10 लाख का इनाम रखा है। बेटे की खोज के लिए पिता ने 500 से ज्यादा मंदिर, साधु-संतों के आश्रम और 10 से अधिक राज्यों में खोज लिए लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

author-image
Rohit Sahu
एडिट
New Update
gwalior news suryansh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले जयंत सोलंकी अपने बेटे सूर्यांश की खोज के लिए 10 लाख का इनाम रखा है। जयंत ने अपने बेटे की खोज में देश के 500 से ज्यादा मंदिर खोज लिए। कुंभ के मेले में भी पिता 10 दिन रुककर अपने बेटे की खोजबीन की। हालांकि, उसका पता नहीं चल सका। तीन साल के सूर्यांश को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया था। पिता को कई तांत्रिकों ने ठगा लेकिन अब भी पिता की उम्मीद बाकी है।

10 लाख का इनाम, 30 लाख रुपए खर्च

जयंत ने अपने बेटे की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। बेटे की खोज में कई राज्यों की यात्रा करने और जगह-जगह जाने में जयंत ने अब तक 30 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। लेकिन अभी भी बेटे का कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी खबर पढ़ें... ग्वालियर में फिर अपहरण, एग्जाम देने निकली 9वीं की छात्रा लापता, परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस ने क्या किया?

2015 में पुलिस ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने उस समय देशभर के थानों में फोटो भेजा था। कई जगह ट्रेनों में पोस्टर भी लगाए थे। 10 साल बाद भी अभी पुलिस की तलाश जारी है।

तांत्रिकों और ठगों ने किया धोखा

सूर्यांश के पिता ने बताया कि बेटे की खोज के दौरान उसे कई संतों और तांत्रिकों ने झांसे में लिया और लाखों रुपए ठग लिए। एक तांत्रिक बेटे को ढूंढने के लिए पूजा के नाम पर 11 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। कई बार ठगी का शिकार होने के बाद भी पिता ने उम्मीद नहीं छोड़ी।

शिवाय गुप्ता मामले से मिली उम्मीद

हाल ही में ग्वालियर के रहने वाले शिवाय गुप्ता को अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में ढूंढ निकाला। इस घटना से जयंत को उम्मीद जगी है कि उनका बेटा सूर्यांश भी मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर हाईकोर्ट ने जीवाजी विश्वविद्यालय के फर्जी कॉलेजों की जांच के दिए आदेश

दादा के सामने गायब हुआ था सूर्यांश

दरअसल, सूर्यांश 7 सितंबर 2015 को अपने फार्म हाउस में खेल रहा था। उसके दादा कल्याण सिंह पास में बैठे थे, जबकि दादी उर्मिला देवी और मां लक्ष्मी घर के अंदर काम कर रही थीं। सुबह 8 बजे का समय था, कुछ ही पलों के लिए नजर हटी और सूर्यांश फार्म हाउस के दरवाजे से अचानक लापता हो गया।

थोड़ी देर बाद जब दादा ने उसे वहां नहीं देखा, तो घर में हड़कंप मच गया। परिवार ने पहले अपने स्तर पर उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश Madhya Pradesh Gwalior News MP News ग्वालियर न्यूज किडनैप