पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने छोड़ा था घर, 4 साल बाद मिला

ग्वालियर का रहने वाले सोमेश राजपूत पत्नी से परेशान होकर घर छोड़कर निकल गया था। अब वह पुलिस को कामाख्या रेलवे स्टेशन की कैंटीन काम करते हुए मिला है।

Advertisment
author-image
Rohit Sahu
New Update
gwalior missing man assam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ग्वालियर के सोमेश राजपूत ने एक दिन अचानक घर छोड़ दिया। सोमेश अपनी पत्नी से परेशान था। मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने खोज तेज की। इसके बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली। ग्वालियर जिले के गोला का मंदिर थाना पुलिस ने सोमेश को असम में ढूंढ निकाला और फिर उसे लेकर एमपी लेकर आई।

घर छोड़ने से पहले छोड़ा था वॉट्सऐप मैसेज

अगस्त 2023 में अचानक लापता होने से पहले, सोमेश ने अपने परिजनों को एक वॉट्सऐप मैसेज (WhatsApp Message) भेजा था। उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी उन्हें माता-पिता से अलग रहने के लिए मजबूर कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी बाइक मुरैना में चंबल नदी (Chambal River) के किनारे छोड़ दी है। इससे परिजनों को संदेह हुआ कि उन्होंने आत्महत्या (Suicide) कर ली होगी।

पुलिस को नहीं मिला था कोई सुराग

जब पुलिस को सोमेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली, तो उन्होंने उसकी बाइक और अज्ञात शवों (Unidentified Dead Bodies) की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने भी उनके खुदकुशी करने की आशंका जताई थी। हालांकि, बाद में पता चला कि वे गुपचुप तरीके से अपने परिवार के संपर्क में थे।

पत्नी ने कोर्ट में लगाई थी याचिका

पत्नी रानी राजपूत ने हाल ही में न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (Habeas Corpus Petition) दायर की थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी और पुलिस को सोमेश के असम में होने का पता चला। गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेंद्र शर्मा (Harendra Sharma) ने बताया कि पुलिस ने एसएसपी धर्मवीर सिंह (SSP Dharmveer Singh) के निर्देश पर असम में छानबीन की और सोमेश को ढूंढ निकाला।

यह भी पढ़ें: रील बनाने में गई जान! स्कॉर्पियो नहर में गिरी, दो दोस्तों की मौत, एक लापता

क्या होगी आगे की कार्रवाई?

सोमेश को असम से ग्वालियर लाकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। यदि उन्होंने जानबूझकर घर छोड़ा था, तो यह तय किया जाएगा कि उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई (Legal Action) होगी या नहीं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर किला जाएगा निजी हाथों में, इंडिगो से किया गया इतने साल का करार

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Gwalior News मध्य प्रदेश ग्वालियर husband fed up with wife harassment missing