रील बनाने में गई जान! स्कॉर्पियो नहर में गिरी, दो दोस्तों की मौत, एक लापता

गुजरात के अहमदाबाद में रील बनाने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। तीन दोस्त किराए की स्कॉर्पियो कार लेकर फतेवाड़ी नहर पहुंचे थे, लेकिन यू-टर्न लेते वक्त कार नहर में गिर गई।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

reel-making-tragedy Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रील बनाने का शौक कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है। गुजरात के अहमदाबाद में ऐसा ही एक हादसा हुआ, जहां तीन दोस्त अपनी स्कॉर्पियो कार के साथ रील बना रहे थे। लेकिन अचानक कार नहर में गिर गई और तीनों दोस्त तेज बहाव में बह गए। दो के शव मिल चुके हैं, जबकि एक अब भी लापता है। इस घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय नेता युवाओं से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं।  

रील बनाते समय हुआ हादसा

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यक्ष, यश और कृष नामक तीन दोस्त स्कॉर्पियो लेकर फतेवाड़ी नहर पहुंचे थे। उनके साथ चार और दोस्त – हृदय, ध्रुव, ऋतायु और विराजसिंह भी थे। सभी दोस्त मिलकर कार और खुद की रील बना रहे थे।  

ये खबरें भी पढ़ें...

औरंगजेब की तारीफ करने वाले को कब्रिस्तान भेज देंगे: रामेश्वर शर्मा

MP की आदर्श गौशाला लाल टिपारा में लगी भीषण आग, सभी गोवंश सुरक्षित

यू-टर्न लेते समय कार सीधे नहर में गिरी 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यश स्कॉर्पियो चला रहा था और वह यू-टर्न लेने की कोशिश कर रहा था। तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी। तीनों दोस्त किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया।  

दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नहीं बचा सके

विराजसिंह ने बताया कि जैसे ही गाड़ी नहर में गिरी, तो बाकी दोस्तों और आसपास के लोगों ने रस्सी फेंककर बचाने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि तीनों को नहीं बचाया जा सका।  

दो शव मिले, एक अब भी लापता

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रातभर चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद किसी को नहीं बचाया जा सका। आज सुबह यक्ष और यश के शव शास्त्री ब्रिज के पास मिले, जबकि कृष दवे अभी भी लापता है।  

ये खबरें भी पढ़ें...

नालंदा में दिल दहला देने वाला मामला, शव के दोनों पैरों में ठुकी मिली 5-5 कीलें

छतरपुर में टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

विधायक ने युवाओं को दी चेतावनी

हादसे की जानकारी मिलते ही एलिसब्रिज विधायक अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को इन घटनाओं से सबक लेना चाहिए और रील के चक्कर में अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए।  

परिवार का इकलौता बेटा था कृष

कृष दवे के चाचा हितेशभाई दवे ने बताया कि कृष दोपहर में दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन शाम को जब हमें उसके दोस्तों ने फोन किया, तब हमें हादसे के बारे में पता चला। कृष परिवार का इकलौता बेटा था, और उसके लापता होने से घर में मातम का माहौल है।  

रील बनाते समय हादसा तीन दोस्तों की मौत रील देश दुनिया न्यूज स्कॉर्पियो नहर में गिरी