TI अरविंद कुजूर सुसाइड केस में नया मोड़, कथित प्रेमिका आशी राजा हिरासत में
छतरपुर में अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग मानी जा रही है। रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने उनकी कथित प्रेमिका आशी राजा को हिरासत में लिया और पूछताछ करने में जुट गई है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कोतवाली थाना प्रभारी (TI) अरविंद कुजूर की आत्महत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। बताया जा रहा है कि उनके सुसाइड प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने उनकी कथित प्रेमिका आशी राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इसके पहले बीते 6 मार्च को टीआई अरविंद कुजूर ने ओरछा रोड थाना क्षेत्र के पेप्टेक टाउन इलाके में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग मानी जा रही है। रहस्यमय मौत के मामले में पुलिस ने उनकी कथित प्रेमिका आशी राजा को हिरासत में लिया और पूछताछ करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि टीआई अरविंद कुजूर छतरपुर पुलिस के एक कड़क अधिकारी माने जाते थे।
मिली जानकारी के मुताबिक टीआई अरविंद कुजूर की पुलिस सेवा में कई सराहनीय उपलब्धियां थीं। मगर व्यक्तिगत जीवन में वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले एक महिला मित्र ने उन पर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किए जाने की भी बात सामने आई थी। इस घटना के बाद वे मानसिक दबाव में थे, जिससे आत्महत्या की संभावना जताई जा रही है।
वहीं इस घटना के बाद छतरपुर विधायक ललित यादव और SDM अखिल राठौर पहुंच गए थे। खुद को गोली मारने और मौत के कारणों की वजह अब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। हालांकि, सभी अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। गोली किस रिवॉल्वर से मारी है, यह अभी भी अज्ञात है। फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि खुद की सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली मारी होगी।