/sootr/media/media_files/2025/07/23/iti-collage000-2025-07-23-17-54-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्यप्रदेश में शिक्षा के नाम पर जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है। यहां एक आईटीआई काॅलेज बीते तीन सालों से कागजों पर ही चल रहा था। अब जाकर इसकी पोल खुली है। बताया जा रहा है कि ग्वालियर के शताब्दीपुरम के एक्सीलेंस आईटीआई के काॅलेज छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए यह काॅलेज अलाॅट हुआ था।
लेकिन यह छात्र जब मौके पर पहुंचे तो वहां कोई आईटीआई काॅलेज उन्हें मिला ही नहीं। इन प्रायोगिक परीक्षा देने आए छात्रों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों को कर दी, जिसके बार यह पूरा फर्जीवाड़ा उजागर हो सका।
छात्रों को परीक्षा के लिए नहीं मिला कॉलेज
एक्सीलेंस ITI कॉलेज के सात छात्र द्वितीय वर्ष (NCVT) की प्रायोगिक परीक्षा देने के लिए कॉलेज के पते पर पहुंचे, लेकिन जब वहां कॉलेज का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने शिकायत की।
खास बात यह थी कि कॉलेज के संचालक ने स्वयं ही पोर्टल पर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कॉलेज का पता डाला था, लेकिन जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि उक्त स्थान पर कोई ITI कॉलेज नहीं था, बल्कि मदर्स लैप पब्लिक स्कूल स्थित था।
यह खबरें भी पढ़ें..
सब्जी खरीदने निकले लोग, मोबाइल से करोड़ों उड़ाने निकले चोर... हाईटेक फ्रॉड गिरोह बेनकाब
शासकीय ITI के अधिकारियों की जांच
इस मुद्दे को लेकर शासकीय ITI के प्रशिक्षण अधिकारी प्रांजल पाठक को परीक्षा स्थल का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था। प्रांजल पाठक ने 2.5 घंटे तक कॉलेज का पता तलाशने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कहीं भी कॉलेज का पता नहीं मिला।
इसके बाद यह मामला कौशल विकास संचालनालय के ज्वाइंट डायरेक्टर टीके नंदनवार के पास पहुँच गया और उनके निर्देश पर एक जांच टीम बनाई गई। जांच टीम ने भी उसी स्थान पर आईटीआई कॉलेज की तलाश की, लेकिन वहां केवल एक पब्लिक स्कूल संचालित मिलता है।
यह है कागजों पर चलने वाले आईटीआई काॅलेज की पूरी कहानी
|
क्या हुआ जांच का परिणाम?
जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि जहां ITI कॉलेज का संचालन बताया गया था, वहां उस नाम का कोई संस्थान नहीं था। अब इस संस्थान की मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव कौशल विकास योजना(Skill Development) के पास भेजा जाएगा।
टीके नंदनवार, संयुक्त संचालक, कौशल विकास संचालनालय ने बताया, "टीम को निर्धारित स्थान पर आईटीआई नहीं मिला है। अब इस संस्थान की मान्यता खत्म करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।"
यह खबरें भी पढ़ें..
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 25 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
सावन का महीना और कट जाएगी कर्मचारियों की सैलरी, मध्यप्रदेश में ई-अटेंडेंस ने फंसाया पेच
कॉलेज संचालक का जवाब
इस मामले पर एक्सीलेंस प्राइवेट ITI के संचालक संजय भदौरिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, "जहां पर आईटीआई संचालित होना बताया गया, वहां हमारी बिल्डिंग है। यह जांच गलत है। मैं अभी बाहर हूं और अधिक बात नहीं कर सकता।"
छात्रों के साथ धोखाधड़ी का मामला
यह मामला ग्वालियर सहित शिक्षा क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के साथ किए जा रहे धोखे से जुड़ा है। पिछले कुछ वर्षों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, जहां शिक्षा संस्थान संचालन के नाम पर छात्रों और अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
इस घटना ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षा के क्षेत्र में जब तक सरकार सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩