/sootr/media/media_files/2025/07/23/vedansh-sharma-who-blocked-the-national-highway-is-the-right-hand-of-jp-mla-the-sootr-2025-07-23-17-40-58.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक मामला बहुत चर्चा में है। कुछ युवाओं ने अपने रसूख का इस्तेमाल कर रात में नेशनल हाइवे जाम कर दिया। रसूखदारों की हिमाकत इतनी की सड़क पर खड़ी अपनी लग्जरी कारों का ड्रोन से वीडियो बनाया गया। इस वीडियो में अपनी ठसक भी दिखाई।
वीडियो वायरल हुआ लेकिन रसूखदारों के सामने पुलिस की हिम्मत जवाब दे गई और चंद रुपयों का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। हाईकोर्ट ने जब फटकार लगाई तो इन साहबजादों पर मामला दर्ज किया गया और गाड़ियां भी जब्त की गईं। ये मामला तो सबको पता है लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ये कौन लोग हैं जिन्होंने सियासत को गरमा दिया और सीएम को अपने विधायक को ही फटकार लगानी पड़ी।
बीजेपी एमएमए की सीएम ने लगाई क्लास
बेलतरा से बीजेपी के विधायक सुशांत शुक्ला का नेशनल हाइवे जाम करने के मामले में सीधा कनेक्शन है। जिस वेदांश शुक्ला ने अपने दोस्तों के साथ नेशनल हाइवे जाम कर अपनी ठसक दिखाई वो सुशांत शुक्ला का राइट हैंड है। राइट हैंड यानी विधायक का पूरा कर्ता धर्ता। ये विधायक का राइट हैंड इसलिए है क्योंकि इसके पिता विनय शर्मा, सुशांत शुक्ला के राजनीतिक गुरु हैं। विधायक के इलाके में पिता-पुत्र की जोड़ी राज करती है।
बेलतरा के असली विधायक यही पिता पुत्र हैं। बिलासपुर के नेशनल हाइवे अपना रसूख दिखाने वाले इन लोगों ने सुशांत शुक्ला की क्लास लगवा दी। जब मामला मीडिया में आया तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जमकर नाराजगी जताई। साय ने सुशांत शुक्ला को सीएम हाउस तलब कर जमकर फटकार लगाई। साथ ही विधायक को हिदायत भी दे दी कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।
सूत्रों की मानें तो सुशांत शुक्ला के विधायक बनने के बाद से ही उनके रसूख और उनके करीबियों की दंबगई की शिकायतें लगातार सीएम के पास आ रही थीं। विधायक के करोबार,उनकी संपत्ति और रेत और खनिज के उत्खनन के बारे में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं। विधायक पर रेत के अवैध उत्खनन का आरोप भी लग रहा है। और विधायक के ये सब कारोबार अपनी दबंगई से वेदांश शर्मा ही चला रहा है।
ये है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला के करीबी और पूर्व कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी कारें खरीदी थीं। इसके जश्न में वे अपने दोस्तों—सिद्धार्थ शर्मा, यशवंत, दुर्गेश ठाकुर, विपिन वर्मा और अभिनव पांडेय के साथ टोयोटा शोरूम पहुंचे।
वहां वीडियो शूट करने के बाद उन्होंने नेशनल हाईवे पर काले रंग की कारों का काफिला खड़ा कर रील बनाई, जिसे बाद में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया और फिर डिलीट कर दिया गया। इन्होंने नेशनल हाईवे पर अपनी लग्जरी कारें खड़ी कर जाम लगा दिया। इसके कारण बिलासपुर-रतनपुर नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। जिससे आम लोग परेशान रहे। पुलिस ने दो दो हजार का जुर्माना लगाकर मामले को रफा दफा कर दिया।
हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती
इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। कोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने और सख्त टिप्पणी के बाद अब तक संबंधित सभी वाहनों की जब्ती की जा चुकी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया और इसे जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया।
कोर्ट ने यह सवाल उठाया कि जब आम मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाती है, तो इस मामले में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई। कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद राज्य सरकार से जवाब भी मांगा गया है। रास्ता रोकने से परेशान एक राहगीर की शिकायत पर थाना सकरी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। अब गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस बचा रही अपराधी रसूखदार और नेताओं की इज्जत
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
वेदांश शर्मा नेशनल हाईवे जाम | बेलतरा विधायक सीएम फटकार | छत्तीसगढ़ रसूखदार हाईवे जाम | लग्जरी कार नेशनल हाईवे | ड्रोन वीडियो हाईवे जाम | पुलिस कार्रवाई नेशनल हाईवे जाम