ग्वालियर व्यापार मेले में 40 दिनों में 25 हजार 254 वाहन बिके, जो पिछले साल से अधिक हैं। सबसे ज्यादा महंगी कारों की बिक्री हुई, जिसमें 60% इंदौर के लोगों ने खरीदीं। 50 लाख से 2 करोड़ की 100 से अधिक कारें बिकीं। रोड टैक्स छूट आज (25 फरवरी) के बाद खत्म हो जाएगी। टैक्स कलेक्शन 90 करोड़ पार कर चुका है और 100 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
40 दिनों में रिकॉर्ड 25 हजार 254 वाहन बिके
ग्वालियर व्यापार मेला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मेला है। इस बार 42 दिन की जगह 40 दिनों तक ही आरटीओ (RTO) छूट के साथ वाहन बिके। इन 40 दिनों में कुल 25254 वाहनों की बिक्री हुई, जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़िए...गंजों का मेला : 20 रुपए में सिर पर बाल उगाने का दावा, आस में हजारों लोग पहुंचे
महंगी कारों की बिक्री में इंदौर अव्वल
इस साल 50 लाख से 2 करोड़ रुपए की 100 से ज्यादा कारें बिकीं। इनकी बिक्री में 60% खरीदार इंदौर के रहे। इसके बाद भोपाल , ग्वालियर और जबलपुर का नंबर आया। इस बार दोपहिया वाहनों की तुलना में कारों की बिक्री ज्यादा हुई। 12 हजार 162 दोपहिया वाहन बिके। वहींं 13 हजार 92 कारें बिकीं। बात करें पिछले की तो 45 दिनों में 23 हजार 380 वाहन बिके थे, लेकिन इस बार 40 दिनों में ही रिकॉर्ड टूट गया।
ये खबर भी पढ़िए...दंतेवाड़ा में लगेगा फागुन मेला...राज्यों के 1000 देवी-देवता होंगे शामिल
आज के बाद खत्म होगी RTO छूट
आज 25 फरवरी को मेले का औपचारिक समापन हो जाएगा। इसके बाद वाहन खरीद पर 50% रोड टैक्स छूट नहीं मिलेगी। पिछले साल के मुकाबले इस साल छूट 20 दिन देरी से लागू हुई। एक्सपर्ट्स के अनुसार, यदि छूट समय पर लागू होती तो वाहन बिक्री 30 हजार के पार हो सकती थी।
ये खबर भी पढ़िए...रोजगार मेला 2025 : 8वीं पास से लेकर MBA वाले को भी मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
टैक्स कलेक्शन 100 करोड़ के करीब
अब तक मेले में 90 करोड़ रुपए से ज्यादा टैक्स कलेक्शन हो चुका है। बची हुई बिक्री जोड़ने पर यह 100 करोड़ के पार हो सकता है। पिछले साल यह आंकड़ा 95 करोड़ था।
ये खबर भी पढ़िए...रोजगार मेला 2025 : 8वीं पास से लेकर MBA वाले को भी मिलेगी नौकरी, ऐसे करें आवेदन