/sootr/media/media_files/2025/02/25/qjPtZG7nD0BTDsr0Tlep.jpeg)
The Sootr
आपने अभी तक कई तरह के मेले लगते सुने और देखे होंगे, लेकिन आज हम जिस तरह के मेले की खबर आपको देने जा रहे हैं। उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। असल मेंइंदौर के नजदीक डकाच्या में सोमवार को हजारों की संख्या में गंजे पहुंच गए। यहां पर वे अपने सिर पर बाल उगाने की आस में लाइन में लगकर सिर पर तेल मलवाते नजर आए। वहीं, डकाच्या में इतने सारे गंजे लोग एक साथ पहुंचते देख लोग भी आश्चर्य में पड़ गए।
सुबह 8 बजे से डकाच्या पहुंच गए लोग
दरअसल सोशल मीडिया पर चले एक मैसेज में बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति द्वारा कोई तेल इजाद किया गया है। जिससे सिर में बाल दोबारा उगाने की गारंटी दी जा रही है। जिसको सुनकर इंदौर के आसपास के बड़ी संख्या में लोग डकाच्या पहुंच गए। सुबह 6 बजे से लाइन लगाकर रात को 8 बजे तक अपने बालों में वह तेल लगवाने की लिए मशक्कत करते नजर आए।
/sootr/media/media_files/2025/02/25/jon9yXqZ6irshntGye98.jpeg)
यह खबर भी पढ़ें... होलकर कॉलेज में छात्रों को रेन डांस की नहीं मिली मंजूरी, 150 प्रोफेसर बनाए गए बंधक
बिजनौर के सलमान ने किया है दावा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले सलमान बाल उगाने को लेकर मेरठ और दिल्ली में गंजेपन को लेकर शिविर लगा चुके हैं। हाल ही में दिल्ली और मेरठ में सलमान भाई से गंजेपन की दवा लगवाने पहुंचे हजारों लोगों के बीच भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई थी। इस मामले में एक मरीज की शिकायत पर सलमान समेत उसके दो सहयोगियों पर दिल्ली में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। हालांकि इस मामले में उनकी जमानत हो गई थी।
/sootr/media/media_files/2025/02/25/yncG75Vyj5cvG1VD35E3.jpg)
यह खबर भी पढ़ें... IAS ट्रेनी अब लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में सीखेंगे इंदौर सफाई में कैसे बना नंबर वन
20 रुपए में उगा रहे बाल
दवा लगाने वाले बताते हैं कि वो इस इलाज के केवल 20 रुपए चार्ज करते हैं। बाकी तेल की शीशी 300 रुपए में अलग से लेनी होती है। इलाज कराने वाले को पहले अपना सिर उस्तरे से मुंडवाना पड़ता है, फिर वो दवा लगाते हैं और फिर घर जाकर बताई गई विधि से नारियल का तेल लगाना होता है। इसके बाद ही बाग उगते हैं। लोगों का मानना है कि तीन से चार बार दवा लगवाने पर उनके बाल निकल आएंगे। लोग हर कीमत पर सलमान भाई से अपने गंजे सिर में दवा लगवाना चाहते हैं।
यह खबर भी पढ़ें... थाना छिना तो ट्रेनिंग के बाद पंढरीनाथ टीआई, स्टाफ लिखित परीक्षा में पास
/sootr/media/media_files/2025/02/25/WhNZ4U9XDwgOsNnHF1Fr.webp)
बिजनौर में तो बेकाबू हो गई थी भीड़
असल में डकाच्या से पहले यूपी के बिजनौर में भी कैंप लगाकर गंजे लोगों को बुलाया गया था।इस स्पेशल कैंप के आयोजकों को भी आने वाली भीड़ का अंदाजा नहीं था। गंजेपन के इलाज के लिए सिर पर दवाई लगाने का इंतजाम पहले यहीं के शौकत बैंकेट हॉल में किया गया था। हालांकि देखते ही देखते हजारों की भीड़ लग गई और सारे इंतजाम धरे रह गए। इसके बाद आयोजकों को दवा लगाने की व्यवस्था हॉल के बजाय खुले मैदान में करनी पड़ी। साथ ही टोकन सिस्टम शुरूकर भीड़ को काबू में करने की कोशिश की गई, लेकिन बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया था।
/sootr/media/media_files/2025/02/25/J89hhDm4VaqSiyiImxHK.webp)
यह खबर भी पढ़ें... Insurance Froud: रिटायर्ड महिला प्रोफेसर से ठगे 96 लाख, 34 बार में जमा कराए रुपए