हरदा में करणी सेना को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिला अध्यक्ष ने ASI को दी धमकी

हरदा में हीरा ठगी मामले को लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने एसआई को वर्दी उतारने की धमकी दी।

author-image
Rohit Sahu
New Update
karni sena harda
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता पुलिस पर एक आरोपी से पैसे लेकर मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया। हालात काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद करणी सेना के जिलाअध्यक्ष ने ASI  को वर्दी उतारने की धमकी दे डाली। 

एसआई को धमकी, बोले – वर्दी उतारकर आ जाना

प्रदर्शन के बीच करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत ने एसआई अनिल गुजर को धमकी दी। उन्होंने कहा वर्दी उतारकर आ जाना, अगर माहौल बिगड़ा तो जिम्मेदारी पुलिस की होगी। इस बयान ने स्थिति और अधिक संवेदनशील बना दी। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है।

चार कार्यकर्ताओं पर केस, कोर्ट से भेजा गया जेल

पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत, आशीष राजपूत, शुभम और रोहित पर केस दर्ज किया। सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

कोर्ट में चालान पेश करने पहुंचे थे पुलिसकर्मी

टीआई प्रह्लाद सिंह मर्सकोले के अनुसार, अक्टूबर 2024 के एक धोखाधड़ी केस में पुलिस आरोपी मोहित को इंदौर से लेकर आई थी। पुलिस जब चालान पेश करने की तैयारी में थी, तभी लगभग 40 कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की। हालात बिगड़ने पर हल्का बलप्रयोग किया गया।

यह भी पढ़ें...हरदा में नकली किन्नर का भंडाफोड़, असली किन्नरों ने कर दिया मुंडन

लाठीचार्ज के विरोध में सड़क पर उतरे करणी सैनिक

शाम को करणी सेना और राजपूत समाज के लोगों ने बायपास रोड पर चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। करणी सेना का कहना है कि जिलाध्यक्ष को बिना वजह जेल भेजा गया। वे पुलिस की कार्यशैली से नाराज़ हैं। अब प्रदेशभर के करणी सैनिक हरदा पहुंचेंगे और बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है।

ऐसे समझें पूरी खबर

  • करणी सेना ने आरोपी को पुलिस से मांगा, थाने के सामने किया प्रदर्शन।

  • पुलिस ने हालात काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया, कई कार्यकर्ता घायल हुए।

  • जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत ने पुलिस अफसर को खुलेआम धमकी दी।

  • चार कार्यकर्ताओं को BNS धारा 170 के तहत जेल भेजा गया।

  • लाठीचार्ज के विरोध में राजपूत समाज ने बायपास रोड पर चक्काजाम किया।

यह भी पढ़ें..करणी सेना के अध्यक्ष वीरेंद्र तोमर के घर छापेमारी…शहर से भागा आरोपी भाई

क्या है पूरा मामला, हरदा में क्यों हुआ हंगामा? 

दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां आशीष राजपूत ने विक्की उर्फ विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया के खिलाफ 18 लाख की ठगी का मामला दर्ज कराया। हीरे का सौदा इंदौर के आनंद ज्वेलर्स में तय हुआ था। पीड़ित ने 16.79 लाख नकद और 70 हजार डिजिटल ट्रांजैक्शन में दिए थे। बाद में आरोपी पीड़ित को मुंबई ले गए और नकली हीरा थमा दिया। इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी।

इसी मामले में पुलिस को शनिवार को कोर्ट में चालान पेश करना था। इसके लिए पुलिस आरोपी मोहित को इंदौर से हरदा लेकर आई थी। शाम होते-होते करीब 40 करणी सेना कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और मांग करने लगे कि आरोपी को उनके सुपुर्द किया जाए। इस दौरान ही कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। 

MP में करणी सेना से जुड़े 5 बड़े विवाद

1. हरदा विवाद (12-13 जुलाई 2025)

करणी सेना ने थाने का घेराव किया, पुलिस पर पैसे लेकर संरक्षण देने का आरोप लगाया।
पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, लाठीचार्ज, जिलाध्यक्ष समेत 5 लोग हिरासत में।

2. मंदसौर विवाद (26 जून - 5 जुलाई 2025)

करणी सेना परिवार के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर रंगदारी और मारपीट का मामला दर्ज।
कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस घेरा, पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, गिरफ्तारी भी हुई।

3. भोपाल आंदोलन (8-12 जनवरी 2023)

करणी सेना ने आर्थिक आधार पर आरक्षण, एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन समेत 21 मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया।
अनशन, प्रदर्शन, अंत में सरकार से समझौता।

4. चुनावी हुंकार रैली (27 अगस्त 2023)

भोपाल में करणी सेना ने 100 विधानसभा सीटों की मांग को लेकर बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया।
सवर्ण आयोग, क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, लव जिहाद व लैंड जिहाद पर कानून की मांग।

5. नेता की हत्या के विरोध में प्रदर्शन (6 दिसंबर 2023)

करणी सेना के नेता की हत्या के विरोध में भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित कई शहरों में प्रदर्शन और बंद का आह्वान।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

करणी सेना का प्रदर्शन | हरदा पुलिस अधीक्षक  हरदा न्यूज | MP News

MP News हरदा न्यूज मध्य प्रदेश करणी सेना करणी सेना का प्रदर्शन हरदा हरदा पुलिस अधीक्षक harda