रिटायर्ड अधिकारी ने की दिव्यांग नाबालिग से अमानवीयता, सफाई करने पर किया मजबूर

मध्यप्रदेश के हरदा में एक रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने नाबालिग युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसकी पिटाई की और उसे सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के लिए अपमानित किया। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
BHOPAL. हरदा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसमें एक नाबालिग दिव्यांग युवक को बेरहमी से पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना विवेकानंद परिसर के पास, अजाक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने नाबालिग युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसकी पिटाई की और उसे सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के लिए अपमानित किया।

कपड़े उतरवाकर पेशाब की जगह साफ करवाई

हरदा की एसडीओपी अर्चना शर्मा ने बताया कि अजय सरवरे एक दिव्यांग युवक जिसने शिकायत दर्ज कराई है कि वह विवेकानंद परिसर के पास पेशाब कर रहा था, जिससे रिटायर्ड अधिकारी नाराज हो गए। गुस्से में आकर उन्होंने युवक को पहले बेरहमी से पीटा और उसके बाद उससे कपड़े उतरवाकर पेशाब की जगह की सफाई करवाई। इस शर्मनाक घटना ने जिले में आक्रोश पैदा कर दिया है, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें

एसटी एससी एक्ट का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद अजाक थाना पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी के खिलाफ अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक अनुसूचित जाति से संबंधित बताया जा रहा है, जिसके कारण अधिकारी पर इस अधिनियम के तहत कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

मध्यप्रदेश हरदा न्यूज एमपी हिंदी न्यूज नाबालिग से अमानवीयता दिव्यांग से अमानवीयता दिव्यांग नाबालिग रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी