आज शिक्षक भर्ती, ध्वनि प्रदूषण समेत इन मामलों पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

21 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में कुछ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होने वाली है, जिनमें शिक्षक भर्ती और ध्वनि प्रदूषण से जुड़े मुद्दे शामिल हैं।

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
JABLPUR HIGHCOURT
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

21 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में कुछ अहम मामलों की सुनवाई होने जा रही है। इन मामलों में शिक्षक भर्ती से लेकर ध्वनि प्रदूषण तक के मुद्दे शामिल हैं। इस दिन की सुनवाई में प्रमुख मामलों में से कुछ महत्वपूर्ण याचिकाओं पर फैसला लिया जाएगा। यहां नीचे दिए गए हैं वे मामले, जिनकी सुनवाई आज हाईकोर्ट में होगी।

ट्राइबल डिपार्टमेंट में शिक्षक भर्ती का मामला

चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिविजनल बेंच में इस मामले की सुनवाई होगी। नवंबर 2022 में ट्राईबल वेलफेयर डिपार्टमेंट भोपाल द्वारा अप्वाइंटमेंट ऑर्डर कैंसिल किए जाने के बाद आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा यह मामला दायर किया गया था। चीफ जस्टिस की बेंच में यह मामला अंतिम सुनवाई के दौर में है।

ये भी खबर पढ़ें... MPPSC, अतिथि विद्वानों समेत इन मुद्दों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, जानें

वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक एकता यूनियन सहित महिला एवं बाल विकास कल्याण में संविदा पद पर कार्य कर रही महिलाओं की याचिकाओं पर सुनवाई होने वाली है। बता दें कि कुल 46 याचिकाओं पर चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच में सुनवाई होगी। यह याचिकाएं नियमितीकरण की मांग को लेकर दाखिल की गई हैं।

तेज आवाज पर डीजे बजाने का मामला

हाईकोर्ट में सरकार को जवाब देना होगा। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने पूछा था कि बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। यह जनहित याचिका अधिवक्ता अमिताभ गुप्ता द्वारा दायर की गई है।

ये भी खबर पढ़ें... जबलपुर हाईकोर्ट: कोई रोया, कोई गिड़गिड़ाया और किसी ने पारित करवा लिए आदेश

बिना सरकार के सेक्शन निलंबित किए गए शासकीय कर्मचारियों की याचिकाएं

जबलपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की युगल पीठ में इस मामले से जुड़ी 40 याचिकाओं पर सुनवाई होगी, जिनमें अपराधिक या भ्रष्टाचार के मामले शामिल नहीं हैं।

अहम जानकारी

हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जस्टिस अचल कुमार पालीवाल की सिंगल बेंच 21 और 22 मार्च को स्थगित रहेगी।

MP News शिक्षक भर्ती MP चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत जबलपुर हाईकोर्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जस्टिस विवेक जैन मध्य प्रदेश समाचार