MPPSC, अवैध फीस वसूली समेत इन मुद्दों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में आज कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होगी। इनमें शिक्षा, न्यायिक सेवा और प्रशासनिक मामले शामिल हैं, जो प्रदेशवासियों के लिए खास अहमियत रखते हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
jablpur high court news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज, 25 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में कई अहम मामलों की सुनवाई होने वाली है। इनमें से कुछ मामले राज्य के शिक्षा, न्यायिक सेवा और प्रशासनिक मामलों से जुड़े हुए हैं, जो प्रदेश के नागरिकों के लिए काफी महत्व रखते हैं। तो आइए जानते हैं इन मामलों के बारे में...

बिना मान्यता के चल रहे लॉ कॉलेजों का मामला

इस मामले में भोपाल कमिश्नर को हाईकोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है, जिसमें बिना मान्यता के एडमिशन देने वाले कॉलेजों की जांच शामिल है। यह मुद्दा छात्रों के भविष्य से संबंधित है और इसके परिणामस्वरूप रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय पर भी कार्रवाई हो सकती है। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने कमिश्नर को मामले की जांच करने के लिए आदेश दिए थे।

निजी स्कूलों में अवैध फीस वसूली का मामला

इस मामले में निजी स्कूलों के संचालकों और प्रिंसिपलों पर दर्ज की गई FIR की सुनवाई होगी। जस्टिस मनिंदर एस भट्टी की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी।

ये भी खबर पढ़ें... MPPSC, अतिथि विद्वानों समेत इन मुद्दों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, जानें

मध्य प्रदेश ज्यूडिशल सर्विसेज भर्ती नियमों से जुड़ी याचिका

सागर, खंडवा, होशंगाबाद और इंदौर के याचिकाकर्ताओं ने मध्य प्रदेश ज्यूडिशल सर्विसेज के भर्ती नियमों को चुनौती दी है। बता दें कि यह याचिका चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की डिविजनल बेंच में सुनवाई के लिए रखी गई है।

MPPSC प्रोफेसर भर्ती से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई

गेस्ट असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा दायर 9 याचिकाओं की सुनवाई आज चीफ जस्टिस की कोर्ट में होगी। याचिका जुलाई 2024 में दायर की गई थी, और सरकार को आठ हफ्तों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया था।

ये भी खबर पढ़ें... 24 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में इन मामलों की होगी सुनवाई

जबलपुर के ट्रांसपोर्ट नगर माढ़ोताल मामले की सुनवाई

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के लिए स्वीकृत प्लाट की जगह अन्य लोगों को दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में पुनः याचिका दायर की है। साल 2024 में हाईकोर्ट ने रिवेन्यू डिविजन के कमिश्नर को जांच के आदेश दिए थे, और अब इस मामले की सुनवाई दोबारा की जाएगी।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MPPSC चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत जस्टिस सुरेश कुमार कैत MP MP News मध्य प्रदेश समाचार जबलपुर न्यूज जबलपुर हाईकोर्ट
Advertisment