नर्सिंग कॉलेज, पॉक्सो एक्ट समेत कई अहम मामलों पर आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई

जबलपुर हाईकोर्ट में आज कई अहम मामलों पर सुनवाई होगी। इनमें नर्सिंग कॉलेज से जुड़ी याचिकाएं, मध्य प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के नियमों का पालन न होने का मामला और होमगार्ड सैनिकों की नियमित नियुक्ति की मांग शामिल हैं।

author-image
Neel Tiwari
New Update
mp jablpur high court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में आज यानी 28 मार्च 2025 को कई अहम मामलों पर सुनवाई होने वाली है। इन मामलों में नर्सिंग कॉलेज से जुड़े मुद्दे, पॉक्सो एक्ट के तहत मध्य प्रदेश में पालन न होने के मुद्दे और होमगार्ड सैनिकों की नियमित नियुक्ति की मांग शामिल हैं। आइए, जानते हैं इन मामलों के बारे में विस्तार से...

नर्सिंग कॉलेज से जुड़े मामले की सुनवाई

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए साल 2022-23 के लिए अपात्र कॉलेज में एनरोल हुए छात्रों को आवेदन जमा करने की छूट दी थी और उन्हें 1 अप्रैल 2025 के एग्जाम में शामिल होने की राहत दी थी। अब इस मामले की मुख्य याचिका सहित 34 याचिकाओं पर जस्टिस संजय द्विवेदी की डिविजनल बेंच में सुनवाई होगी।

ये भी खबर पढ़ें...  व्यापम घोटाला, शिक्षक भर्ती समेत कई मामलों पर जबलपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

पॉक्सो एक्ट के तहत मध्य प्रदेश में नियमों का पालन न होने का मामला

बाल यौन शोषण के खिलाफ जन जागरण के लिए मीडिया और अन्य माध्यमों का उपयोग कर सरकार को व्यापक प्रचार करने की आवश्यकता है। पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 43 के पालन में हो रही लापरवाही को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिस पर चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत की डिविजनल बेंच में सुनवाई होगी।

ये भी खबर पढ़ें... कर्मचारी को प्रमोट करने के बजाय फिर से अदालत पहुंचा नगर निगम, जबलपुर हाईकोर्ट ने लगा दिया जुर्माना

होमगार्ड सैनिकों के कॉल ऑफ और नियमित कर्मचारी बनाने की मांग

होमगार्ड सैनिकों को कॉल ऑफ दिए जाने के विरोध में और उन्हें नियमित कर्मचारियों का दर्जा दिए जाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इस मामले की सुनवाई जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की कोर्ट में होगी।

बता दें कि इन मामलों में कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जा रहा है, जो न केवल संबंधित पक्षों, बल्कि प्रदेश के कानून व्यवस्था और प्रशासन पर भी असर डाल सकते हैं।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

जस्टिस विनय सराफ चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा जस्टिस सुरेश कुमार कैत बाल यौन शोषण जस्टिस संजय द्विवेदी नर्सिंग कॉलेज पॉक्सो एक्ट जबलपुर समाचार जबलपुर हाईकोर्ट MP MP News मध्य प्रदेश समाचार