व्यापम घोटाला, शिक्षक भर्ती समेत कई मामलों पर जबलपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई

आज यानी 27 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में कई अहम मुद्दों पर सुनवाई होने जा रही है। इनमें व्यापम घोटाले और शिक्षक भर्ती से जुड़े अन्य प्रमुख मुद्दे शामिल हैं।

author-image
Raj Singh
New Update
mp jablpur high court
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज, 27 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में कई अहम मामलों पर सुनवाई होगी, जिनमें व्यापम घोटाला और शिक्षक भर्ती से जुड़े विवाद प्रमुख हैं। इसके साथ ही, यूनियन कार्बाइड मामला, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के साथ भेदभाव जैसे अहम मुद्दों पर भी सुनवाई की जाएगी। आइए, इन सभी मामलों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

व्यापम घोटाला और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज

इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदोरिया के मामले में सुनवाई होगी। भदोरिया ने CBI के खिलाफ सेक्शन 428 के तहत एफआईआर रद्द किए जाने की याचिका दायर की है।

ये भी खबर पढ़ें... 24 मार्च 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में इन मामलों की होगी सुनवाई

यूनियन कार्बाइड मामला

सरकार द्वारा कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट पेश की जाएगी। पिछली सुनवाई में आदेश दिया गया था कि 10 मेट्रिक टन के तीन ट्रायल रन के बाद बाकी कचरे को नष्ट किया जाएगा। रिपोर्ट के बाद मामले पर सुनवाई होगी।

शिक्षक भर्ती में अप्वाइंटमेंट ऑर्डर रद्द होने का मामला

ट्राइबल डिपार्टमेंट द्वारा शिक्षक भर्ती में अप्वाइंटमेंट ऑर्डर रद्द किए जाने के मामले पर सुनवाई होगी। यह मामला अंतिम सुनवाई के दौर में है, जिसमें आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की थी।

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के साथ भेदभाव का मामला

ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में होने के बावजूद नियुक्ति न दिए जाने के मामले पर भी आज सुनवाई होगी।

ये भी खबर पढ़ें... जबलपुर हाईकोर्ट ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर पर लगाया जुर्माना, दिए ये आदेश

गिरीश कुमार शर्मा की सिविल जज नियुक्ति

गिरीश कुमार शर्मा की सिविल जज के पद पर नियुक्ति की मांग से जुड़ी याचिका पर भी सुनवाई होगी। यह मामला 2018 से लंबित है और अब अंतिम चरण में है।

इसके अलावा, इंदौर बेंच के जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की एकलपीठ 27 और 28 मार्च को स्थगित रहेगी। जस्टिस द्वारकाधीश बंसल इस दौरान इंदौर कोर्ट नंबर 4 संभालेंगे। वहीं हाईकोर्ट में इन मामलों की सुनवाई से जुड़े फैसलों का इंतजार किया जा रहा है, जो राज्य केअलग-अलग मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।

thesootr links

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मध्य प्रदेश समाचार एमपी न्यूज जबलपुर हाईकोर्ट जबलपुर न्यूज इंदौर हाईकोर्ट MP News MP व्यापम घोटाला चर्चित व्यापम घोटाला ओबीसी