एमपी में भारी बारिश, बरगी-तवा डैम के गेट खोले गए, रतलाम-मंदसौर की सड़कों पर जलभराव

मध्यप्रदेश में मानसून के कारण बरगी डैम और तवा बांध के गेट खोले गए हैं। इसके कारण नर्मदा और शिवना नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की चेतावनी दी गई है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
heavy-rain-mp-barghi-tawa
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और जलभराव की समस्याएं बढ़ी हैं। जबलपुर स्थित बरगी डैम के 9 गेट मंगलवार सुबह खोल दिए गए थे, जिससे नर्मदा नदी में 1097 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। यह पानी जिले के मंडला, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम तक बाढ़ का असर डाल सकता है।

इसी तरह, तवा बांध के तीन गेट भी खोलने पड़े हैं और 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम जिले में इस पानी के बढ़ने से कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

रतलाम और मंदसौर में जलभराव

रतलाम और मंदसौर में भारी बारिश के कारण शहरों की सड़कों पर पानी भर गया है। रतलाम के प्रमुख चौराहों पर एक घंटे तक तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया। मंदसौर जिले में शिवना नदी उफान पर है और नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।

नीमच और मंदसौर में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले कुछ दिनों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (26 अगस्त) : देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, MP में गरज-चमक का अलर्ट

MP में कुल बारिश का आंकड़ा

मध्यप्रदेश में मानसून की शुरुआत 16 जून को हुई थी और तब से अब तक 35.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षा से अधिक है, जो 37 इंच तक पहुंचने की संभावना रखता है।

ये भी पढ़ें...Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट... नया सिस्टम कराएगा जोरदार बारिश

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थिति बेहतर

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मानसून ने अच्छा असर दिखाया है। यहां के 8 जिलों में से 7 जिलों में कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है। गुना में 53.3 इंच, मंडला में 52.7 इंच और श्योपुर में 49.5 इंच बारिश हो चुकी है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

नर्मदा नदी भारी बारिश मानसून मौसम विभाग MP Weather update MP weather report मध्यप्रदेश