/sootr/media/media_files/2025/08/26/heavy-rain-mp-barghi-tawa-2025-08-26-16-07-13.jpg)
MP Weather Report : मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और जलभराव की समस्याएं बढ़ी हैं। जबलपुर स्थित बरगी डैम के 9 गेट मंगलवार सुबह खोल दिए गए थे, जिससे नर्मदा नदी में 1097 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। यह पानी जिले के मंडला, नरसिंहपुर और नर्मदापुरम तक बाढ़ का असर डाल सकता है।
इसी तरह, तवा बांध के तीन गेट भी खोलने पड़े हैं और 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नर्मदापुरम जिले में इस पानी के बढ़ने से कई गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।
रतलाम और मंदसौर में जलभराव
रतलाम और मंदसौर में भारी बारिश के कारण शहरों की सड़कों पर पानी भर गया है। रतलाम के प्रमुख चौराहों पर एक घंटे तक तेज बारिश के कारण जलभराव हो गया। मंदसौर जिले में शिवना नदी उफान पर है और नाहरगढ़ बिल्लोद पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।
नीमच और मंदसौर में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने नीमच और मंदसौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले कुछ दिनों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (26 अगस्त) : देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, MP में गरज-चमक का अलर्ट
MP में कुल बारिश का आंकड़ा
मध्यप्रदेश में मानसून की शुरुआत 16 जून को हुई थी और तब से अब तक 35.5 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षा से अधिक है, जो 37 इंच तक पहुंचने की संभावना रखता है।
ये भी पढ़ें...Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट... नया सिस्टम कराएगा जोरदार बारिश
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थिति बेहतर
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में मानसून ने अच्छा असर दिखाया है। यहां के 8 जिलों में से 7 जिलों में कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है। गुना में 53.3 इंच, मंडला में 52.7 इंच और श्योपुर में 49.5 इंच बारिश हो चुकी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩