/sootr/media/media_files/2025/01/24/RF5Axhjta9ccC6X2eXQg.jpg)
High school exam science paper Photograph: (thesootr)
BHOPAL. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल यानी एमपी बोर्ड ने 2025 की हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव करते हुए कुछ विषयों की परीक्षाओं की तिथियां आगे बढ़ाई हैं। यह निर्णय परीक्षा संचालन को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए लिया गया है।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया है। हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च की जगह 21 मार्च 2025 को होगी। वहीं, हायर सेकंडरी की NSQF और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा भी 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। यह बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

MP बोर्ड परीक्षा में पेपर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नई व्यवस्था लागू
इस प्रकार है संशोधित तारीखें...
1. हाईस्कूल की विज्ञान विषय की परीक्षा, जो पहले 19 मार्च 2025 को होनी थी, अब 21 मार्च 2025, शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।
2. हायर सेकंडरी की NSQF (National Skills Qualifications Framework) और शारीरिक शिक्षा की परीक्षाएं भी 21 मार्च 2025, शुक्रवार को होंगी।
MP बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 10वीं और 12वीं के लिए नए नियम
मण्डल की वेबसाइट पर देखें संशोधित कार्यक्रम...
छात्र और शिक्षण संस्थान www.mpbse.nic.in पर जाकर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं। मण्डल ने स्पष्ट किया है कि बाकी परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले जैसा ही रहेगा।
संस्था प्राचार्यों के लिए निर्देश
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी संस्था प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे इस संशोधन की जानकारी अपने छात्रों तक पहुंचाएं। यह बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अब संशोधित तारीखों के अनुसार अपनी पढ़ाई का कार्यक्रम तैयार कर सकते हैं।