मध्य प्रदेश में दोबारा होगी 5वीं आठवीं की परीक्षा, इधर 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा जून में

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। परीक्षाएं जून में आयोजित की जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा-5 और 8वीं की परीक्षा फिर से कराने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं.....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL.  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। छात्र एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा ( supplementary exam )  समय सारिणी एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in.के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम के अनुसार, एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षाएं जून महीने में आयोजित की जाएंगी। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा-5 और 8 की पुन: परीक्षा सत्र 2023-24 के लिये दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को राज्य शित्रा केन्द्र ने पत्र लिखा है। कक्षा-5 और 8 की पुन: परीक्षा 3 जून से 8 जून के मध्य होगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य शक्षिा केन्द्र ने प्रोजेक्ट कार्य के अंकों की एंट्री के संबंध में कहा है कि ऐसे परीक्षार्थी, जो अनुत्तीर्ण हो गये हों या अनुपस्थित रहे हों, उन छात्रों के प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक अनिवार्य रूप से पूरा कर मूल्यांकन किया जाए। इन कक्षाओं के पुन: परीक्षा केन्द्र जनशिक्षा केन्द्र पर ही तय किए जाए। छात्रों की संख्या 500 से अधिक होने पर दूसरा परीक्षा केन्द्र राज्य शिक्षा केन्द्र की अनुमति से बनाया जा सकेगा। 

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather : गर्मी से बेहाल मध्य प्रदेश, कई जिलों का टेम्प्रेचर 45 डिग्री, बारिश का येलो अलर्ट जारी

ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव में निभाई जिम्मेदारीः जर्मनी से भोपाल आकर डाला वोट, आस्ट्रेलिया से मतदान करने पहुंचे पति-पत्नी

ये खबर भी पढ़िए...LokSabha Election में वोट डालने पर लकी ड्रॉ में मिली हीरे की अंगूठियां

इन तारीखों पर होगी 10वीं और 12 वी परीक्षाएं

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, एमपी बोर्ड उच्चतर माध्यमिक (12वीं) पूरक परीक्षा सभी विषयों के लिए 8 जून को आयोजित की जाएगी। एमपी बोर्ड हाईस्कूल पूरक परीक्षा 10 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएगी। परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी।  परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकेंगे। इस संबंध में विस्तृत जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र के जिला समन्वयक से भी प्राप्त की जा सकती है। एमपीबीएसई ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की नियमित परीक्षा 05 फरवरी से 28 फरवरी तक और एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की नियमित परीक्षा 06 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों के परिणाम 24 अप्रैल को घोषित किए गए थे।



10 वीं की पूरक परीक्षा कार्यक्रम

    हिंदी- 10 जून

    अंक शास्त्र- 11 जून

    उर्दू- 12 जून

    सामाजिक विज्ञान- 13 जून

    विज्ञान- 14 जून

    अंग्रेज़ी- 15 जून

    संस्कृत- 18 जून

    मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, चित्रकला, संगीत- 19 जून

    एनएसक्यूएफ- 20 जून

5वीं और 8वीं का कैसा रहा था मुख्य परीक्षा का रिजल्ट

मध्य प्रदेश में लगभग 24 लाख छात्र कक्षा 5वीं और 8वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा आठवी का परीक्षा परिणाम 87.71 फीसदी रहा जबकि कक्षा पांच का परीक्षा परिणाम 90.97 फीसदी रहा। कक्षा पांच में 89.62 फीसदी बालक और 92.41 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं। कक्षा आठ में बालकों का पास प्रतिशत 85.94 फीसदी और बालिकाओं का 89.56 फीसदी रहा।  आपको बता दें कि एमपी बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट 23 अप्रैल को जारी हुआ था। जहां सरकारी स्कूलों में 5वीं कक्षा में 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, वहीं प्राइवेट में 90.18 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। 8वीं कक्षा की बात करें तो प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी से बेहतर रहा। प्राइवेट स्कूलों में 90.60 प्रतिशत बच्चे पास हुए जबकि सरकारी में 82.22 प्रतिशत बच्चे पास हुए।

एमपी बोर्ड मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड MPBSE