हिजाब वाली पीएम पर एमपी में सियासत, ओवैसी के बयान पर आईएएस नियाज खान का समर्थन

ओवैसी के 'हिजाब वाली पीएम' के बयान पर अब एमपी में भी बहस तेज हो गई हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान का आईएएस नियाज खान ने समर्थन किया है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
hijab wali pm mp politics ovaisi niyaz khan support
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • ओवैसी ने कहा, भारत में हिजाब वाली मुस्लिम प्रधानमंत्री बन सकती है।

  • IAS नियाज खान ने ओवैसी के बयान का समर्थन किया।

  • नियाज खान ने भारत की सहिष्णुता और मुस्लिमों की काबिलियत पर जोर दिया।

  • ओवैसी ने असम के मुख्यमंत्री के बयान को संविधान विरोधी बताया।

  • नियाज खान की सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासी हलचल तेज हुई।

News In Detail

भारत में हिजाब वाली पीएम पर बहस एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस बार एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान का समर्थन किया है।

ओवैसी ने कहा था कि भारत में हिजाब वाली मुस्लिम प्रधानमंत्री बन सकती है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई।

अब इस पर मध्य प्रदेश में भी बहस तेज हो गई है। नियाज खान ने सवाल उठाया कि भारत एक सेकुलर (Secular) देश है, ऐसे में हिजाब वाली प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती।

IAS अधिकारी का ओवैसी के बयान को समर्थन

आईएएस नियाज खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर ओवैसी के बयान का समर्थन करते हुए लिखा कि भारत हमेशा देशभक्त और काबिल मुस्लिमों को सम्मान देता आया है।

उन्होंने उदाहरण के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) का नाम लिया।

उनका कहना था, भारत ने हमेशा मुस्लिमों के प्रति सहिष्णुता दिखाई है। नियाज खान की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। नीचे देखें पूरी पोस्ट...

हिजाब वाली पीएम पर ओवैसी का बयान

hijab wali pm ovaisi

एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब वाली प्रधानमंत्री की बात की। उनका यह बयान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान से जुड़ा था।

ओवैसी ने कहा, यदि पाकिस्तान में एक समुदाय का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है, तो भारत में क्यों नहीं?

इसके बाद ओवैसी ने कहा कि मेरा ख्वाब है कि एक दिन ऐसा आएगा। उस दिन हिजाब पहनने वाली एक बेटी प्रधानमंत्री बनेगी।

भारत का पीएम हमेशा एक हिंदू होगा- सीएम हिमंत

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संविधान के मुताबिक कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है। भारत की सभ्यता हिंदू पर आधारित है। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि भारत का पीएम हमेशा एक हिंदू होगा।

सीएम हिमंत पर ओवैसी की टिप्पणी

इसके बाद ओवैसी ने हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सरमा संविधान को सही से नहीं समझते और देश की विविधता को नहीं पहचानते हैं।

Sootr Knowledge

जानें कौन हैं आईएएस नियाज खान

नियाज खान छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पहले वह राज्य सेवा में थे, फिर मध्य प्रदेश कैडर में प्रमोट हुए। अब तक उन्होंने सात नॉवेल लिखे हैं, जिनमें से एक पर आश्रम वेब सीरीज बनी थी।

हालांकि, उन्हें अपनी किताब ब्राह्मण द ग्रेट पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। इसके बावजूद, वह अपने विचारों और बयानों के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

नियाज खान की पोस्ट के बाद, सोशल मीडिया पर भारी प्रतिक्रिया देखने को मिली। उनके समर्थक और आलोचक दोनों ही अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। ओवैसी और नियाज खान के बयानों ने सियासी सर्कलों में नई बहस छेड़ दी है। अब देखना यह होगा कि इस मुद्दे पर और कितनी सियासी प्रतिक्रिया सामने आती है।

ये खबर भी पढ़िए...

कट्टरता बनाएगी पंचर वाला… रिटायर्ड आईएएस नियाज खान का मुस्लिम समाज को संदेश

राजनीति करेंगे या हरियाली बचाएंगे! रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे आईएएस नियाज खान?

आईएएस नियाज खान ने भ्रष्ट भगवाधारियों पर उठाए सवाल, बताया सनातन धर्म के लिए खतरा

मुसलमानों को लेकर नियाज खान की नई नाराजगी, बोले- ऐसा पाप कर रही पार्टियां

आईएएस नियाज खान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम एपीजे अब्दुल कलाम सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब्दुल कलाम
Advertisment