कट्टरता बनाएगी पंचर वाला… रिटायर्ड आईएएस नियाज खान का मुस्लिम समाज को संदेश

रिटायर्ड IAS नियाज खान ने X पर पोस्ट कर कहा- मुस्लिम समाज में शिक्षा अपनाने से ही दुनिया में पहचान मिलती है। कट्टरता या अंधविश्वास अपनाने वाले तरक्की नहीं कर पाते। उनकी पोस्ट पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
ias-niaz-khan-muslim-shiksha-vs-kattarta-education-message
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला

  • रिटायर्ड IAS नियाज खान ने मुस्लिम समाज के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी।
  • उन्होंने कहा कि कट्टरता को अपनाने वालों को प्रगति नहीं मिलती।
  • शिक्षा पाने वाले मुस्लिम दुनिया में ऊंचे ओहदों पर पहुंच सकते हैं।
  • उनकी इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन आया।
  • चर्चा में आया कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ने की असली राह दिखाती है।

मुस्लिम समाज में शिक्षा बनाम कट्टरता : नियाज खान की दो टूक

रिटायर्ड IAS नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने विचार साझा किए। उनका साफ कहना है- “मुस्लिम समाज में जिसने शिक्षा चुनी, वह लंदन-न्यूयॉर्क में मेयर, अमेरिका में गवर्नर या लेफ्टिनेंट गवर्नर तक बन पाया। लेकिन जो केवल कट्टरता और अंधविश्वास की राह पर चला, उसकी प्रगति रुक गई, जीवन साधारण कामों तक सिमट कर रह गया।”

क्यों जरूरी है शिक्षा को रामबाण मानना?

नियाज खान का मानना है कि शिक्षा मुस्लिम समाज के लिए रामबाण है। इसकी अहमियत समझना सबसे जरूरी है, क्योंकि यही सफलता दिला सकती है। उनकी पोस्ट को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना मदनी के हालिया बयान से भी जोड़ा जा रहा है, जिसमें भारतीय मुस्लिमों की सीमित प्रगति का जिक्र हुआ था।

ये खबर भी पढ़िए...राजनीति करेंगे या हरियाली बचाएंगे! रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे आईएएस नियाज खान?

नियाज खान का ट्वीट देखिए

ये खबर भी पढ़िए...MP News: आईएएस नियाज खान ने भ्रष्ट भगवाधारियों पर उठाए सवाल, बताया सनातन धर्म के लिए खतरा

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

खान की पोस्ट पर प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं। किसी ने समर्थन किया, तो किसी ने कहा- समझाने से कोई भी तुरंत नहीं समझता। कुछ ने यह भी जोड़ा कि शिक्षा हर समाज के लिए जरूरी है, न कि सिर्फ मुस्लिमों के लिए।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश के मुसलमानों को लेकर नियाज खान की नई नाराजगी, बोले- ऐसा पाप कर रही पार्टियां

नियाज खान की पिछली चर्चित बातें

पहले भी आईएएस नियाज खान चर्चा में रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अफ्रीकी देशों में अंधविश्वास और बाबाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी टिप्पणी की थी। उनकी नजर में, समाज तभी आगे बढ़ सकता है जब अंधविश्वास की जगह विज्ञान और शिक्षा को अहमियत दी जाए।

ये खबर भी पढ़िए...IAS नियाज खान फिर चर्चा में, मुसलमानों से कर दी ऐसा काम करने की अपील

आखिर में- समाज के लिए सबक

इस पूरी बहस का सार यही है कि शिक्षा किसी भी समाज के लिए तरक्की का रास्ता खोलती है। कट्टरता, अंधविश्वास या संकीर्ण सोच केवल पिछड़ापन और सीमितता बढ़ाती है। समाज को सोच बदलनी होगी ताकि हर व्यक्ति आगे बढ़ सके।

FAQ

नियाज खान किस बारे में चर्चा में हैं?
उन्होंने मुस्लिम समाज में शिक्षा के महत्व को कट्टरता की तुलना में ज्यादा बताया और इसे तरक्की की असली वजह कहा।
नियाज खान पोस्ट पर क्या प्रतिक्रिया आई?
सोशल मीडिया पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी-कुछ ने समर्थन किया, कुछ ने असहमति जताई।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के किस बयान से ये पोस्ट जुड़ी मानी जा रही है?
मौलाना मदनी के बयान से, जिसमें भारत में मुस्लिमों की सीमित प्रगति का जिक्र किया गया था।

MP News मध्यप्रदेश आईएएस नियाज खान मुस्लिम समाज शिक्षा बनाम कट्टरता
Advertisment