होलकर साइंस कॉलेज में अब ड्रेस कोड, यूनिफार्म का कलर तय करने के लिए हो रहा सर्वे

हाल ही में प्रिंसिपल और 150 प्रोफेसरों को छात्रों द्वारा ही बंधक बनाने के बाद चर्चा में आए मध्य प्रदेश के सबसे बड़े विज्ञान महाविद्यालयों में से एक, इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में अब सख्ती शुरू हो गई है।

Advertisment
author-image
Reena sharma vijayvargiya
New Update
The sootr

The sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर। हाल ही में प्रिंसिपल और 150 प्रोफेसरों को छात्रों द्वारा ही बंधक बनाने के बाद चर्चा में आए मध्य प्रदेश के सबसे बड़े विज्ञान महाविद्यालयों में से एक, इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज में अब सख्ती शुरू हो गई है। मामले में आरोपी छात्रों को कॉलेज से बाहर करने के बाद अब छात्रों के लिए 1 अप्रैल से ड्रेस कोड लागू होने वाला है। इतना ही नहीं, कॉलेज में स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षा गार्ड्स भी तैनात कर दिए जाएंगे और अभी से ही 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गई है। कॉलेज के जिम्मेदारों के मुताबिक, जिन भी स्टूडेंट्स की उपस्थिति 75 प्रतिशत नहीं होगी, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ये खबरें भी पढ़े : Holkar college issue : होलकर कॉलेज में 150 प्रोफेसर को बंधक बनाने वाले 4 एबीवीपी कार्यकर्ताओं को नोटि

1 अप्रैल से यूनिफॉर्म में नजर आएंगे स्टूडेंट्स

होलकर साइंस कॉलेज की प्रिंसिपल अनामिका जैन ने बताया कि 1 अप्रैल से कॉलेज के स्टूडेंट्स निर्धारित की गई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। जैन ने बताया कि कई बार कॉलेज के बाहर के स्टूडेंट्स भी कॉलेज में नजर आते हैं, जिसके चलते कॉलेज के छात्रों की पहचान कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में अब स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में नजर आएंगे, तो कॉलेज के स्टूडेंट्स की पहचान कर पाना मुश्किल नहीं होगा।

ये खबरें भी पढ़े : holkar college : होलकर साइंस कॉलेज में अब ड्रेस कोड, यूनिफार्म का कलर तय करने के लिए हो रहा सर्वे

होलकर के ट्रेडिशन का रखेंगे ध्यान

होलकर साइंस कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस का रंग यूं तो ग्रे और व्हाइट रखने का सोचा गया है, लेकिन इस पर कॉलेज के स्टूडेंट्स से लगातार बात की जा रही है और सर्वे चल रहा है। जैसे ही रंग तय हो जाएगा, यूनिफॉर्म लागू कर दी जाएगी। प्रिंसिपल के मुताबिक, यूनिफॉर्म का रंग होलकर कॉलेज की बिल्डिंग से मिलता-जुलता और होलकर के परंपरागत स्वरूप को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा।

ये खबरें भी पढ़े : India's Top Engineering Colleges: यहां मिलेगा जेईई मेन के बिना बीटेक में एडमिशन

कॉलेज के हर कोने में होंगे सुरक्षा गार्ड

हाल ही में होलकर साइंस कॉलेज के 150 प्रोफेसरों को 30 मिनट तक एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्र नेताओं द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया था। दरअसल, ये छात्र 7 मार्च को कॉलेज परिसर में होली पार्टी और रेन डांस का आयोजन करना चाहते थे, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए अनुमति नहीं दी। जब अनुशासन समिति की बैठक संचालित की जा रही थी, तब छात्रों ने कॉलेज के हॉल में मौजूद सभी प्रोफेसरों को बंधक बना लिया। मामला काफी आगे तक गया और इसके बाद सभी छात्रों पर कार्रवाई भी की गई। इसके बाद ही कॉलेज समिति ने सुरक्षा गार्ड्स तैनात करने का निर्णय लिया और इसके लिए सुरक्षा गार्ड एजेंसी से बात भी हो चुकी है।

ये खबरें भी पढ़े : DAVV Indore : DAVV के छात्रों ने बनाई सेमी कंडक्टर चिप, इससे यह होंगे फायदें

अब 75 प्रतिशत उपस्थिति भी जरूरी

शासकीय होलकर साइंस कॉलेज में अगले सत्र से 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी गई है। प्रिंसिपल ने बताया कि यदि कोई स्टूडेंट अपनी उपस्थिति पूरी नहीं करेगा, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जैन ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उपस्थिति के संबंध में सभी कक्षाओं में जानकारी दी गई, तो कुछ छात्रों ने इस पर आपत्ति जताई और अपनी व्यक्तिगत समस्याएँ भी साझा कीं, लेकिन कॉलेज प्रशासन अब किसी भी कीमत पर अपना फैसला नहीं बदलेगा।

ये खबरें भी पढ़े : Indore BRTS हटना शुरू, लेकिन Congress विधायक ने श्रेय लेने की मचा दी होड़

MP News Indore News Indore मध्य प्रदेश education College Uniform होलकर साइंस कॉलेज