इंदौर में सिंगर हनी सिंह का कार्यक्रम शनिवार को होना है। इसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब केवल 26 घंटे ही बचे हैं, लेकिन अभी तक आयोजकों की तरफ से नगर निगम के अफसरों को टैक्स के संबंध में कोई सूचना नहीं दी है। इस पर निगम अफसरों ने भी कमर कस ली है और उनका कहना है कि इस बार किसी भी कीमत पर बिना टैक्स भरे कार्यक्रम होने नहीं देंगे। वहीं, पुलिस के पास पहुंचे अनुमति के आवेदन पर अभी विचार ही किया जा रहा है।
अभी तक नहीं दिया नोटिस का जवाब, कार्यक्रम की अनुमति नहीं
नगर निगम की प्रभारी एडिशनल कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि 7 मार्च 2025 की दोपहर तक आयोजकाें की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। उन्हें 2 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं, महापौर ने पुलिस अफसराें को भी इस प्रकरण से अवगत करा दिया है। हमने शुक्रवार दोपहर तक किसी प्रकार की अनुमति नहीं दी है और ना ही आयोजकों की तरफ से हमें कोई जवाब मिला है। हमारा प्रयास होगा कि इस बार बिना टैक्स जमा कराए आयोजकों को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें... Indore Police ने फिर गजब ही कर डाला, आरोपी के पैर में जींस के ऊपर चढ़वाया प्लास्टर
खजराना एसीपी बोले, अभी एसेसमेंट कर रहे आवेदन का
आयोजक कार्यक्रम करने की अनुमति के लिए हर चौखट खटखटा रहे हैं। उन्होंने खजराना एसीपी कार्यालय को भी अनुमति को लेकर पत्र दिया है। इस संबंध में एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि उनके पास आयोजकों की तरफ से आवेदन तो आया है, लेकिन अभी अनुमति जारी नहीं की गई है। आयोजकों के आवेदन का अभी असेसमेंट ही चल रहा है। विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही अनुमति जारी की जाएगी। मेयर ने जो सीपी को लैटर लिखा है उसी के आधार पर अनुमति देनी है या नहीं यह देखा जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में सिंगर हनी सिंह के कंसर्ट पर संकट, निगम ने थमाया टैक्स का नोटिस
मेयर ने लिखा सीपी को पत्र
हनी सिंह के कार्यक्रम को लेकर नगर निगम के राजस्व विभाग के प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने हालही में मेयर को पत्र लिखकर टैक्स जमा नहीं किए जाने को लेकर अवगत कराया था। उसके बाद मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह को भी पत्र लिखा था। इसमें बताया गया था कि हनी सिंह के कार्यक्रम के आयोजनाें ने अभी तक नगर निगम का बकाया मनोरंजन कर जमा नहीं किया है। ऐसे में उसे अनुमति जारी किए जाने से पूर्व नगर निगम का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी देखा जाए।
यह खबर भी पढ़ें... पीथमपुर बचाओ समिति ने लगाए आरोप, यूका कचरे में पहले ट्रायल रन की रिपोर्ट सही नहीं
टिकिट बिक्री का 10 प्रतिशत जमा करना है टैक्स
नगर निगम की प्रभारी एडिशनल कमिश्नर लता अग्रवाल ने बताया कि हनी सिंह के लाइव कंसर्ट के आयोजकों को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस दिया जा चुका है। उन्होंने नगर निगम को बताना होगा कि उनके द्वारा इस आयोजन की कितने टिकिट की बिक्री की है और उससे उन्हें कितनी राशि मिली है। इसके बाद कुल राशि का 10 प्रतिशत आयोजकाें को टैक्स के रूप में कंसर्ट से पहले ही जमा करवाना होगा। ऐसा नहीं करने पर कंसर्ट कराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें... Indore News : वार्ड 59 पार्षद नदारद, पिता ने ले डाली निगम अफसरों की बैठक
टिकिट की शुरूआती कीमत 2499 रुपए
हनी सिंह के कंसर्ट के टिकिट की बिक्री शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया के जरिए की जा रही बुकिंग में इसके शो की शुरूआती टिकिट 2499 रुपए की बताई जा रही है। वहीं, इस शो के अलग–अलग जोन की टिकिट अलग–अलग रखी गई है। बताया जा रहा है कि इसके शो में लगभग 5 हजार लोगाें के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।