Indore News : वार्ड 59 पार्षद नदारद, पिता ने ले डाली निगम अफसरों की बैठक

पार्षद पिता के निगम अफसरों की बैठक लेने के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। साथ ही यह भी लिखा कि नगर निगम जोन ऑफिस में वार्ड क्रमांक 59 के पार्षद पिता की बैठक। अफसरों से ले रहे हैं विकास कार्यों की जानकारी।

Advertisment
author-image
Vishwanath singh
New Update
The Sootr

The Sootr

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर में अभी तक पार्षद के पति नगर निगम के अफसरों संग बैठकों में जाते और अफसरों को दिशा–निर्देश देते दिखे जाते थे, लेकिन अब पार्षद के पिता ने भी मैदान संभाल लिया है। वे ना केवल नगर निगम के अफसरों को साथ में लेकर वार्ड में दौरा कर रहे हैं, बल्कि निगम अफसरों की बैठक कर उन्हें निर्देशित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में 7 मार्च 2025 की सुबह वार्ड 59 के पार्षद के पिता ने निगम और नर्मदा के अफसरों की बैठक ले ली। इस मामले में पार्षद पिता का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने इसे शिकायती अंदाज में मीडिया को बता दिया, जबकि यह तो आम बात है। इस संबंध में उनसे कहा कि पार्षद रूपाली से बात करा दीजिए तो वे बोले कि वह तो घर पर है और मैं वार्ड में दौरा कर रहा हूं। उसका फोन मेरे ही पास है। घर पहुंचकर बात करवाता हूं।

पार्षद गायब, पिता चला रहे हैं वार्ड

पार्षद पिता के निगम अफसरों की बैठक लेने के फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। साथ ही यह भी लिखा कि नगर निगम जोन ऑफिस में वार्ड क्रमांक 59 के पार्षद पिता की बैठक। अफसरों से ले रहे हैं विकास कार्यों की जानकारी! चुनी गई पार्षद नदारद, जबकि पिता ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी की जारी! क्या महिला आरक्षण सिर्फ नाम का? असल में बैठक के फोटो उन्होंने खुद ही वार्ड 59 के ग्रुप पर डाल दिए थे और नीचे लिखा था वार्ड क्र.59 के स्मार्ट सिटी एरिया में नर्मदा की नई टंकी से सप्लाई एवं शेष बचे नए कनेक्शन के लिए डीआरए एवं जल यंत्रालय के अधिकारियों से चर्चा। 

यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में सिंगर हनी सिंह के कंसर्ट पर संकट, निगम ने थमाया टैक्स का नोटिस

इनकी बैठक लेकर दिए निर्देश

पार्षद पिता अरुण पेंढ़रकर ने बताया कि शुक्रवार सुबह हुई बैठक में नगर निगम के उपयंत्री चेतना नाचन, डीआरए कंपनी के अभिषेक बिल्लोरे और जोन के कर्मचारी मौजूद थे। इसमें उनसे वार्ड में नर्मदा के पानी के सप्लाय को लेकर चर्चा हो रही थी। उन्हाेंने बताया कि वार्ड 59 में स्मार्ट सिटी क्षेत्र 50 प्रतिशत पड़ता है। इसमें जोन 12 से लेकर राजबाड़ा आदि क्षेत्र आता है। यहां पर जो नई टंकी बनी है तो उससे जो सप्लाई लाइन डली हुई है। उसके कुछ कनेक्शन व पॉइंट बाकी हैं। उसको लेकर बात चल रही थी, कि जल्दी ही काम पूरा कर देंगे। इसको लेकर मैं साथ में निगम अफसरों को साथ में लेकर वार्ड में घूमूंगा।

यह खबर भी पढ़ें... इंदौर में मंगल सिटी सिनेमा के मालिक राजेश मंगल ने निगमकर्मी को धमकाया

The Sootr
इस तरह पार्षद पिता ने ली निगम अफसरों की बैठक और फिर खुद ने ही फोटो वायरल की

 

बिना अधिकार निगम अफसरों की बैठक पर यह बोले 

अरुण का कहना है कि वे लंबे समय से भाजपा के कार्यकर्ता हैं और इसी हैसियत से वार्ड में घूमकर लोगाें की समस्याओं से अफसरों को अवगत करवाते रहते हैं। वे पार्षद रुपाली पेंढरकर के साथ भी बैठकाें में पूरे समय मौजूद रहते हैं। हालांकि उस दौरान वे बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं करते हैं। सुबह की बैठक पर भी उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे तो केवल चर्चा कर रहे थे। 

यह खबर भी पढ़ें... माखीजा और कोल ग्रुप के भाटिया में पावर गेम, एक गेट के लिए मंत्री, नेताओं के फोन

पूर्व कमिश्नर हर्षिका सिंह ने बैन करवाया था पार्षद पतियों को

गौरतलब है कि पूर्व कमिश्नर हर्षिका सिंह ने नगर निगम के पार्षदों की बैठक में महिला पार्षदों के पतियों के जाने को लेकर भी कार्रवाई की थी। उस दौरान दो बैठकें ऐसी हुई थीं, जिनमें महिला पार्षदों के पतियाें के पहुंचने पर उन्हें बैठक से बाहर कर दिया था।

The Sootr
पूर्व निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने पार्षद पतियों के बैठक में आने को लेकर ली थी आपत्ति

 

यह खबर भी पढ़ें... धार के शराब ठेके से रमेश राय, सूरज रजक, पिंटू, रिंकू, नन्हे सभी बाहर

MP News Indore News इंदौर नगर निगम मध्य प्रदेश Narmada Parshad इंदौर नगर निगम खबर nigam