लेक व्यू अशोक होटल बनेगा 7 स्टार, मालिकाना हक में नहीं होगा बदलाव, निगम को होगी स्थायी आय

होटल लेक व्यू अशोक को सेवन स्टार में बदलने की तैयारी चल रही है। पर्यटन निगम ने पीपीपी मोड के तहत इसे अपग्रेड करने का प्रस्ताव रखा है। श्यामला हिल्स स्थित इस होटल का संचालन निजी पार्टनर करेगा, जबकि मालिकाना हक निगम के पास ही रहेगा। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
लेक व्यू अशोक होटल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पर्यटन निगम का प्रसिद्ध होटल लेक व्यू अशोक ( Hotel Lake View Ashok ) अब जल्द ही 7 स्टार होटल में ( Hotel Lake View Ashok Seven Star ) परिवर्तित किया जाएगा। इस अपग्रेड के लिए निगम प्राइवेट पार्टनर का सहयोग लेगा और इसे पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में संचालित किया जाएगा। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में होटल की मालिकाना हक पूरी तरह से भोपाल के नगर निगम के पास ही रहेगा, जिससे निगम को स्थायी आय मिल सकेगी।

सात साल पुराने फैसले के तहत होगा अपग्रेड

यह निर्णय लगभग सात साल पहले लिया गया था, जब होटल लेक व्यू के शेयर पर्यटन निगम को ट्रांसफर किए गए थे। उस समय होटल के संचालन के लिए एक स्पेशल पर्पज व्हीकल कंपनी का गठन किया गया था। इस कंपनी के माध्यम से ही होटल को अपग्रेड करने की पूरी योजना लागू की जाएगी। पर्यटन निगम की ओर से इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और एक उच्च अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है।

ये खबर भी पढ़िए...होटल बेबीलोन के मालिक के खिलाफ FIR , पैसे वालों को खिला रहा था जुआ

मालिकाना हक में नहीं होगा बदलाव

गुरुवार ( 5 सितंबर ) को मंत्रालय में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इसमें होटल के अपग्रेडेशन पर चर्चा की गई। उम्मीद है कि इसे अगले किसी कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच साल पहले भी इस होटल को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की गई थी, लेकिन 350 करोड़ रुपए की कीमत आंकी जाने के बावजूद किसी भी कंपनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई थी।

फिलहाल 3 स्टार कैटेगरी में आता है होटल

होटल लेक व्यू अशोक फिलहाल यह होटल 3 स्टार कैटेगरी में आता है। इसमें 4 सुइट्स, 39 डीलक्स रूम, एक स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्यामला हिल्स पर स्थित यह होटल 7.16 एकड़ में फैला हुआ है और यहां से बड़े तालाब का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में होटल 'टेस्ट ऑफ पंजाब' का लाइसेंस कैंसिल, कीचन में गंदगी मिलने पर कार्रवाई

1985-86 में हुई थी होटल की शुरुआत

होटल के लेक व्यू रेसीडेंसी कैंपस में 8135.60 वर्ग मीटर बिल्ट अप एरिया है। इस होटल की शुरुआत 1985-86 में की गई थी, जिसमें पहले भारत सरकार के 51% और मध्य प्रदेश सरकार के 49% शेयर थे। अब इसमें सिर्फ मध्य प्रदेश सरकार के ही शेयर हैं। होटल के कैंपस में 180 लोगों की क्षमता वाला एक बड़ा बैंक्वेट हॉल और 82 लोगों की क्षमता वाला रूफटॉप रेस्टोरेंट भी है, जो इसे खास बनाता है।

pratibha rana

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 



hotel lake view upgrade होटल लेक व्यू अशोक सेवन स्टार Hotel Lake View Ashok Seven Star Hotel Lake View Ashok होटल लेक व्यू अशोक