पर्यटन निगम का प्रसिद्ध होटल लेक व्यू अशोक ( Hotel Lake View Ashok ) अब जल्द ही 7 स्टार होटल में ( Hotel Lake View Ashok Seven Star ) परिवर्तित किया जाएगा। इस अपग्रेड के लिए निगम प्राइवेट पार्टनर का सहयोग लेगा और इसे पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में संचालित किया जाएगा। हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया में होटल की मालिकाना हक पूरी तरह से भोपाल के नगर निगम के पास ही रहेगा, जिससे निगम को स्थायी आय मिल सकेगी।
सात साल पुराने फैसले के तहत होगा अपग्रेड
यह निर्णय लगभग सात साल पहले लिया गया था, जब होटल लेक व्यू के शेयर पर्यटन निगम को ट्रांसफर किए गए थे। उस समय होटल के संचालन के लिए एक स्पेशल पर्पज व्हीकल कंपनी का गठन किया गया था। इस कंपनी के माध्यम से ही होटल को अपग्रेड करने की पूरी योजना लागू की जाएगी। पर्यटन निगम की ओर से इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और एक उच्च अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है।
ये खबर भी पढ़िए...होटल बेबीलोन के मालिक के खिलाफ FIR , पैसे वालों को खिला रहा था जुआ
मालिकाना हक में नहीं होगा बदलाव
गुरुवार ( 5 सितंबर ) को मंत्रालय में इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इसमें होटल के अपग्रेडेशन पर चर्चा की गई। उम्मीद है कि इसे अगले किसी कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पांच साल पहले भी इस होटल को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश की गई थी, लेकिन 350 करोड़ रुपए की कीमत आंकी जाने के बावजूद किसी भी कंपनी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई थी।
फिलहाल 3 स्टार कैटेगरी में आता है होटल
होटल लेक व्यू अशोक फिलहाल यह होटल 3 स्टार कैटेगरी में आता है। इसमें 4 सुइट्स, 39 डीलक्स रूम, एक स्विमिंग पूल और रेस्टोरेंट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। श्यामला हिल्स पर स्थित यह होटल 7.16 एकड़ में फैला हुआ है और यहां से बड़े तालाब का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है।
1985-86 में हुई थी होटल की शुरुआत
होटल के लेक व्यू रेसीडेंसी कैंपस में 8135.60 वर्ग मीटर बिल्ट अप एरिया है। इस होटल की शुरुआत 1985-86 में की गई थी, जिसमें पहले भारत सरकार के 51% और मध्य प्रदेश सरकार के 49% शेयर थे। अब इसमें सिर्फ मध्य प्रदेश सरकार के ही शेयर हैं। होटल के कैंपस में 180 लोगों की क्षमता वाला एक बड़ा बैंक्वेट हॉल और 82 लोगों की क्षमता वाला रूफटॉप रेस्टोरेंट भी है, जो इसे खास बनाता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक