मप्र के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों पर इंदौर में एक चौकीदार भारी पड़ गया। यह आईएएस है संजीव कुमार झा और ललित दाहिमा। दोनों ही राजस्व बोर्ड में पदस्थ है। इस घटना से संभागायुक्त (कमिश्नर) ऑफिस में जमकर हंगामा मच गया। इसे लेकर दोनों अधिकारियों ने जमकर भड़ास निकाली।
यह हुआ घटनाक्रम
झा और दाहिमा दोनों ही राजस्व बोर्ड के लिए इंदौर आए हुए हैं। मंगलवार सुबह 11 बजे से उनका बोर्ड था। वह कार से संभागायुक्त कार्यालय के लिए आ रहे थे, तभी नई पार्किंग व्यवस्था के तहत गार्ड ने उनकी कार को बाहर ही रोक दिया। इस पर उन्होंने परिचय दिया कि बोर्ड मेंबर है लेकिन चौकीदार को समझ नहीं आया कि यह क्या होता है। उन्होंने मना कर दिया कि केवल अधिकारी ही अंदर कार से जा सकते हैं। आप तो पार्किंग में वाहन खड़े करो। इसी बात पर आधे घंटे तक बहस हुई। इस दौरान आईएएस के साथ आया प्यून कार से बाहर आ गया और उसका व गार्ड का भी भारी विवाद हो गया।
ये खबर भी पढ़िए... कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत पर 27 मार्च को फैसला, हवाला कनेक्शन का किया खुलासा
ये खबर भी पढ़िए... आशा कार्यकर्ता को मिली आत्महत्या रोकने की जिम्मेदारी, घर-घर जाकर करेंगी जांच
मामला पहुंचा संभागायुक्त के पास
इसके बाद बात अधिकारियों तक और संभागायुक्त तक पहुंची, इसके बाद स्टाफ बाहर आया और चौकीदार को पीछे कर गेट खुलवाकर कार को अंदर लाया गया। इसके बाद झा और दाहिमा ने जमकर नाराजगी दिखाई और भड़कते हुए पार्किंग व्यवस्था के सभी जिम्मेदारों को बुला लिया। वहीं चौकीदार को हटाने का आदेश दे दिया। बाद में शाम को फिर बैठक हुई और चौकीदार ने माफी मांगी इसके बाद मामला शांत हुआ।
ये खबर भी पढ़िए... धान खरीदी घोटालाः EOW ने दर्ज की 38 FIR, 38 समितियों के 145 को बनाया आरोपी
ये खबर भी पढ़िए... सरकारी कर्मचारी को ये खरीदने के लिए मिलेगा एडवांस, इस दर से लगेगा ब्याज