उत्तर प्रदेश के रहने वाले IAS अधिकारी प्रखर कुमार सिंह इन दिनों एक खास वजह से सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही मध्य प्रदेश की IFoS अधिकारी निधि चौहान के साथ विवाह करने जा रहे हैं। प्रखर का जन्म 22 अगस्त 1997 को रामपुर में हुआ था। उनके पिता केदार सिंह सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर रहे हैं और अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वहीं, उनकी माँ शिक्षिका थीं।
घर में शिक्षा का माहौल होने के कारण प्रखर पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहे। 12वीं के बाद उन्होंने JEE की तैयारी की और चयन IIT रुड़की में हो गया। यहाँ से उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech किया।
खबर यह भी...सोशल मीडिया पोस्ट से बदला IAS नेहा मारव्या का करियर, 14 साल बाद मिली कलेक्टरी
UPSC में 29वीं रैंक, IAS बनने तक का सफर
IIT से इंजीनियरिंग करने के बाद प्रखर ने UPSC की राह पकड़ी और 2020 की सिविल सेवा परीक्षा में 29वीं रैंक प्राप्त कर ली। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में IAS नियुक्त किया गया। उनकी पहली पोस्टिंग कानपुर नगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में हुई थी। फिलहाल वे अलीगढ़ में CDO (मुख्य विकास अधिकारी) के पद पर कार्यरत हैं।
खबर यह भी...एमपी के IAS अफसरों की संपत्ति इतनी कि सैलरी से ज्यादा उनसे कमा रहे, सबकी रुचि जमीन
IFoS निधि चौहान: राजस्थान से भोपाल तक
प्रखर की होने वाली जीवनसाथी निधि चौहान मूल रूप से गंगापुर, राजस्थान की रहने वाली हैं। दोनों की पहली मुलाकात IIT रुड़की में पढ़ाई के दौरान हुई थी। निधि ने भी इंजीनियरिंग के बाद UPSC की IFoS परीक्षा पास की और 5 दिसंबर 2021 को उनकी नियुक्ति मध्य प्रदेश के नॉर्थ बैतूल डिवीजन में हुई। वर्तमान में निधि भोपाल के एनवायरमेंटल फॉरेस्ट डिवीजन में DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) के पद पर तैनात हैं।
खबर यह भी...मध्य प्रदेश को मिलेंगे 16 IAS अफसर, आईएएस अवॉर्ड की प्रक्रिया शुरू
जयपुर में होगी कोर्ट मैरिज, सादगी को दी प्राथमिकता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रखर और निधि ने कोर्ट मैरिज करने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने जयपुर विवाह कार्यालय में आवेदन भी दे दिया है। दोनों अधिकारी विवाह समारोह को सादगीपूर्ण रखना चाहते हैं और किसी भव्य आयोजन की योजना नहीं है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें