शुक्ला परिवार पर अवैध खनन पर निकली अभी तक की सबसे बड़ी 140 करोड़ की वसूली

140 करोड़ की अवैध खनन पर वसूली मामले में विभाग ने जमीन के पट्‌टेदार पंडित शुक्ला तर्फे बेटे राजेंद्र शुक्ला व संजय शुक्ला, जमीन के मालिक ईडन गार्डन गृह निर्माण संस्था व अन्य को आरोपी बनाया है।

Advertisment
author-image
Pratibha Rana
New Update
hh

शुक्ला परिवार पर 140 करोड़ की वसूली

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी और जनसंघ के दिग्गज नेता रहे पंडित विष्णुप्रसाद शुक्ला (निधन हो चुका है) ( Pandit Vishnuprasad Shukla )के परिवार व अन्य पर जिला प्रशासन ने 140 करोड़ ( Shukla family fined Rs 140 crores )की अवैध खनन पर वसूली (  fine for illegal mining in Indore )निकाली है। इस मामले में विभाग ने जमीन के पट्‌टेदार पंडित शुक्ला तर्फे बेटे राजेंद्र शुक्ला व संजय शुक्ला, जमीन के मालिक ईडन गार्डन गृह निर्माण संस्था, संस्था मर्यादित तर्फे नीलेश पिता बनवारी लाल पंसारी, मेहरबान सिंह पिता प्रेमसिंह राजपूत व अन्य को आरोपी बनाया है।

मध्यप्रदेश का अनुपूरक बजट आज होगा पेश, लेखानुदान 12 फरवरी को

अभी तक के इतिहास के सबसे बड़ी पेनल्टी

यह पेनल्टी को अभी तक के खनन इतिहास की सबसे बड़ी पेनल्टी बताई जा रही है। यह खनन पंडिता शुक्ला के नाम पर चल रही खदान पर खनिज विभाग ने निकाली है। उज्जैन रोड स्थित बारोली के सर्वे नंबर 4/1/1 और 4/2/1, 9/3/1 की 1.437 हेक्टेयर जमीन पंडित शुक्ला के नाम पर खनन के लिए आवंटित हुई, इसमें क्रेशर लगाकर खनन हुआ। साल 2017 में प्रदूषण विभाग ने खदान बंद करने के आदेश दिए लेकिन इसके बाद भी खुदाई चलती रही। तत्कालीन कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेश पर यहां छापा मारकर क्रेश मशीन जब्त कर कमेटी बनाकर जांच कराई गई और खदान को सील किया गया।

हरदा में पटाखा विस्फोट के बीच लोग जान बचाकर भागे, चोरों ने पीड़ितों के घरों में चोरी की घटना को दिया अंजाम

नपती के बाद पता चला इतना हुआ अवैध खनन

प्रशासन द्वारा कराई गई नपती के बाद पता चला कि जो खदान आवंटित हुई उससे चार किमी दूर पर यह अवैध खनन चल रहा था। नपती कनरे के बाद जब राशि का हिसाब निकला तो सभी चौंक पड़े यह 140 करोड़ के ऊपर निकल गई। अब इस मामले में अपर कलेक्टर कोर्ट में केस चलेगा और संबंधितों को नोटिस जारी होंगे। इसके बाद आगे विधिक आदेश जारी होंगे।

पंजाब के पूर्व सीएम के चचेरे भाई के मर्डर केस का क्या है भोपाल कनेक्शन

राजस्थान में पहली बार महिला वित्त मंत्री करेंगी बजट पेश

Pandit Vishnuprasad Shukla Shukla family fined Rs 140 crores fine for illegal mining in Indore पंडित विष्णुप्रसाद शुक्ला