भोपाल. लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने इंडिया एलायंस बनाया है। जिसमें कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उत्तर प्रदेश की सीटों के बंटवारे का फैसला हो गया है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को यूपी में 17 सीटें दी है। वहीं ये गठबंधन मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा । लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर दोनों दलों में सहमति बन गई है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को खजुराहो लोकसभा सीट देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी टीकमगढ़ और खजुराहो लोकसभा में से एक सीट मांग रही थी। दोनों दलों के बीच बैठक के बाद खजुराहो सीट पर सहमति बनी। दोनों लोकसभा सीट यूपी से जुड़ी हुई है। इस वजह से सपा का फोकस इन्हीं सीटों पर था। माना जा रहा है कि अगर दोनों दलों के बीच खजुराहो सीट पर गठबंधन को लेकर पूर्ण सहमति बन गई है तो यूपी के बाद मध्य प्रदेश दूसरा राज्य होगा जहां दोनों दलों का गठबंधन हुआ है।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी दोनों दलों की लंबी बैठक हुई। लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसके बाद अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे पर काफी तल्ख टिप्पणी भी की थी। वर्तमान में बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा खजुराहो लोकसभा सीट से सांसद हैं।
खजुराहो लोकसभा सीट का गणित
टिकट मांगने आई महिला डॉक्टर को देख क्यों भड़के दिग्विजय सिंह, जानें
खजुराहो लोकसभा में 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में इन आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया है। बुंदेलखंड क्षेत्र में आने वाली खजुराहो लोकसभा सीट क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। कयास लगाए जा रहे थे कि यदि विधानसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर लड़ती तो बुंदेलखंड क्षेत्र में उसको फायदा हो सकता था। BJP | Congress | VD Sharma
बढ़ रही हैं दिग्विजय की चिंताएं, बोले- मुझे यह नतीजे स्वीकार नहीं
विधानसभा क्षेत्र जिला विधायक पार्टी
चंदला (एससी) छतरपुर दिलीप अहिरवार बीजेपी
राजनगर अरविन्द पटैरिया बीजेपी
पवई पन्ना प्रह्लाद लोधी बीजेपी
गुन्नौर (एससी) राजेश कुमार वर्मा बीजेपी
पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह बीजेपी
विजयराघवगढ़ कटनी संजय पाठक बीजेपी
मुरवारा संदीप जयसवाल बीजेपी
बहोरीबंद प्रणय प्रभात पांडे बीजेपी।
सीएम मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले IAS-IPS अफसरों के किए तबादले
MPPSC में 2 नए सदस्य डॉ. HS मरकाम और डॉ. कोष्ठी की नियुक्ति को मंजूरी