पाकिस्तानी युवक ने पूछा- धर्म बदलने के लिए नाम बदलना जरूरी है? पं. धीरेंद्र शास्त्री के जवाब से गूंजीं तालियां

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लंदन में सम्मान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नाम बदलना जरूरी नहीं है, बल्कि विचार बदलना महत्वपूर्ण है। उनका मानना है कि हिंदू धर्म विचारधारा है, जो सभी को जोड़ता है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
dhirendra-shastri-london

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बुंदेलखंड के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लंदन की संसद (हाउस ऑफ कॉमन्स) में सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान मानवता, शांति और सामंजस्य के लिए दिया गया। शास्त्री जी बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं। 

समारोह के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के कार्यों की सराहना की गई। उन्होंने भारत में निर्धन बेटियों के विवाह, अन्नपूर्णा सेवा और कैंसर अस्पताल निर्माण जैसे जनकल्याण के कार्य किए हैं। इन कार्यों की छाप ब्रिटेन में भी देखने को मिली है।

नाम के बजाय विचार बदलने की जरूरत

कार्यक्रम के दौरान एक पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति मोहम्मद आरिफ ने सवाल पूछा कि क्या हिंदू बनने के लिए नाम बदलना जरूरी है। इस पर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विचारों का बदलाव ही असली धर्म परिवर्तन है। नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।

अगर किसी का दिल हिंदू धर्म के सिद्धांतों को स्वीकार करता है, तो वह सनातनी है। पाकिस्तानी नागरिक के सवाल के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री के जवाब ने ऐसा माहौल बनाया कि हाउस में मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

बाबाओं के चक्कर में न पड़ें, बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान

सालों से पहचान छिपाकर किन्नर बनकर रह रहा था बांग्लादेशी अब्दुल कलाम, गिरफ्तार

ब्रिटेन की संसद में हनुमान चालीसा का पाठ

बागेश्वर बाबा ने भारत की संस्कृति को प्रोत्साहित किया और कहा कि सनातन धर्म की विचारधारा संपूर्ण विश्व को अपना परिवार मानने की है। उन्होंने ब्रिटेन की संसद में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया, जो भारतीय संस्कृति की जीत थी।

कैंसर अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों पर चर्चा

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने आगे की योजनाओं पर भी बात की। उनका उद्देश्य विश्वभर से मानवता के लिए काम करने वाले लोगों को जोड़ना और बागेश्वर धाम में उनकी सेवाएं लाकर गरीबों की मदद करना है। उन्होंने कैंसर अस्पताल के संचालन के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाने की योजना भी साझा की।

ये खबरें भी पढ़ें...

MP के राजस्व अधिकारियों का विरोध, कोर्ट और गैर-कोर्ट कामों के बंटवारे को बताया गलत

मोदी का नाम सुनते ही कांग्रेस विधायकों ने मचाया बवाल...भड़क उठे स्पीकर

लंदन के बाद ओमान और दुबई जाएंगे

बागेश्वर बाबा इन दिनों अपनी 20 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। वह लंदन के बाद ओमान और दुबई जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह सनातन धर्म का प्रचार करेंगे और हनुमंत कथा सुनाएंगे। यह यात्रा 31 जुलाई तक चलेगी, जिसके बाद वे भारत लौटेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

पाकिस्तान सम्मान हनुमान चालीसा सनातन धर्म बागेश्वर धाम लंदन धीरेंद्र शास्त्री