New Update
Listen to this article
0.75x
1x
1.5x
00:00
/ 00:00
भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने सितंबर में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें वंदे भारत सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। अगर आप सितंबर महीने में ट्रेन से दिल्ली, ग्वालियर या झांसी से आगरा की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लें।
उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस ( Palwal Station Maintenance ) कार्य य़ानी रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री- नॉन और नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली शान- ए- भोपाल ( Shaan-e-Bhopal Express ), वंदे भारत ( Vande Bharat Train Cancellation ) सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल-दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की आएगी।
कैंसिल की गई ट्रेनें
- 12155 रानी कमलापति– निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।
- 12156 निजामुद्दीन– रानी कमलापति एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।
- 20171 रानी कमलापति– निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
- 20172 निजामुद्दीन– रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बदलाव
- 12192 जबलपुर– निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक जाएगी।
- 12191 निजामुद्दीन– जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से जबलपुर तक आएगी।
thesootr links