Railway News : भोपाल-दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को होगी परेशानी, शान-ए-भोपाल, वंदे भारत सहित कई ट्रेनें कैंसिल

भारतीय रेलवे ने सितंबर में पलवल स्टेशन में मेंटेनेंस के कारण वंदे भारत सहित कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। यात्री सफर करने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति चेक कर लें।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
Railway News
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने सितंबर में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसमें वंदे भारत सहित कई ट्रेनें शामिल हैं। अगर आप सितंबर महीने में ट्रेन से दिल्ली, ग्वालियर या झांसी से आगरा की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ये खबर पढ़ लें। 

उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर मेंटेनेंस ( Palwal Station Maintenance ) कार्य य़ानी रेल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए प्री- नॉन और नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली शान- ए- भोपाल ( Shaan-e-Bhopal Express ), वंदे भारत ( Vande Bharat Train Cancellation ) सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से सबसे ज्यादा परेशानी भोपाल-दिल्ली रूट पर सफर करने वाले यात्रियों की आएगी। 

ये खबर भी पढ़िए...यात्री ध्यान दें : 20 दिन नहीं चलेगी भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, 27 अगस्त से 46 ट्रेन निरस्त

कैंसिल की गई ट्रेनें

  • 12155 रानी कमलापति– निजामुद्दीन एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • 12156 निजामुद्दीन– रानी कमलापति एक्सप्रेस 6 से 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।
  • 20171 रानी कमलापति– निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
  • 20172 निजामुद्दीन– रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...पलवल स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव, कैंसिल हुई कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बदलाव

  • 12192 जबलपुर– निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक जाएगी।

  • 12191 निजामुद्दीन– जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से जबलपुर तक आएगी।

pratibha rana

thesootr links

 

  द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें 

 

 

 

 

 

Indian Railways भारतीय रेलवे न्यूज Indian Railways Update वंदे भारत ट्रेन कैंसिल Indian Railways Train Cancellations शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस भारतीय रेलवे भोपाल-दिल्ली ट्रेन रद्द Palwal Station Maintenance पलवल स्टेशन मेंटेनेंस Cancelled Trains in September Vande Bharat Express