3 IAS बोलते रहे पीडी अग्रवाल पर करो कार्रवाई, खनिज अधिकारी बचाते रहे

इंदौर कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत में पदस्थ तीन IAS अधिकारी के आदेशों को खनिज विभाग इंदौर के अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया। मार्च 2024 से ही अधिकारी लगातार चिट्ठी लिखते रहे और यह भी पीडी अग्रवाल इन्फ्रा को तालाब नष्ट करने से नहीं रोक पाए।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
3 IAS पर भारी पीडी अग्रवाल
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदौर कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत में पदस्थ तीन IAS अधिकारी के आदेशों को खनिज विभाग इंदौर ( Mineral Department Indore ) के अधिकारियों ने दरकिनार कर दिया। मार्च 2024 से ही अधिकारी लगातार चिट्ठी लिखते रहे और यह भी पीडी अग्रवाल इन्फ्रा को तालाब नष्ट करने से नहीं रोक पाए। PD Aggarwal ठेकेदार कंपनी ने पूरे तालाब ही खोदकर नष्ट कर डाले। उधर अधिकारियों ने भी चिट्ठी लिखने के सिवा मैदान पर जाकर सख्ती की जरूरत नहीं समझी।  

द सूत्र ने अप्रैल में ही चेताया

इस मामले में द सूत्र ने 21 अप्रैल 2024 को ही खुलासा कर दिया था कि इंदौर-हरदा हाईवे बनाने के लिए मुरम निकालने की मंजूरी PD Aggarwal को कई शर्तों के साथ प्रशासन और खनिज विभाग ने दी थी। लेकिन इन शर्तों को ताक पर रखते हुए खुदाई कर तालाब नष्ट किए जा रहे हैं। हाल ही में पर्यावरण हितैषी संस्था हितैषी फाउंडेशन के मुकेश अमोलिया ने भी इसे लेकर शिकायत की, इस मामले में जांच भी शुरू हुई लेकिन अधिकारी केवल खनिज विभाग और पंचायत के अधिकारियों के साथ चिट्ठी-चिट्ठी खेलते रहे। अब एक और नई चिट्ठी चली है।

प्रदेश के बड़े ठेकेदार पीडी अग्रवाल का कारनामा- सरकारी तालाब खोदकर अवैध मुरम से बना रहे नेशनल हाईवे

तीन IAS की इस तरह चली चिट्ठियां

इस मामले में खनिज विभाग का पहले प्रभार अपर कलेक्टर आईएएस गौरव बेनल के पास था। मार्च में इनके पास पीडी अग्रवाल ग्रुप को तालाब खनन कर मुरम निकालने की मिली पूर्व मंजूरी के ही नवीनीकरण की फाइल आई। उन्होंने जांच कराई तो सामने आया कि क्षमता से अधिक पहले ही तालाब खोदे जा चुके हैं। इसके बाद नवीनीकरण की फाइल रोक दी गई।

 द सूत्र ने मुद्दा उठाया, इसके बाद जांच के लिए पत्र खनिज विभाग को लिखा, लेकिन खनिज विभाग ने कुछ नहीं किया। उधर जिला पंचायत के क्षेत्राधिकार में तालाब आने पर सीईओ जिला पंचायत आईएएस सिद्धार्थ जैन के पास भी इसे लेकर रिपोर्ट आई, उन्होंने भी जांच के लिए पत्र लिखा।

मार्च 2024 से कलेक्ट्रेट में चल रही है चिट्ठियां

  • जुलाई 2023 के निरीक्षण में ही सामने आया कि अधिक खुदाई हो रही है, कुछ नहीं किया बस चिट्ठी चली 
  • मार्च 2024 में फिर जनपद पंचायत के सहायक यंत्री बीके भाटिया ने रिपोर्ट दी और कहा कि अधिक खुदाई से तालाब नष्ट हो रहे हैं। इसलिए नवीनीकरण और अधिक खुदाई की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। 
  • द सूत्र ने इस इस मुद्दे को अप्रैल 2024 में उठाया, तब जांच की बात की गई और मामले में फिर खनिज विभाग को जांच के लिए चिट्ठी चली। 
  • लेकिन तालाब खुदते चले गए, 12 सितंबर 2024 को फिर जिला पंचायत उपयंत्री ने जांच की और सीईओ को चिट्ठी लिखकर बताया कि तालाब नष्ट हो गए हैं
  • सीईओ जैन ने अक्टूबर 2024 में चिट्ठी एसडीएम और खनिज विभाग को लिखी कि कार्रवाई की जाए।

एनएच 59 का ठेका मिला है

पीडी अग्रवाल ग्रुप को नेशनल हाईवे इंदौर एनएच 59 का ठेका मिला है। इसके लिए उन्हें कनाडिया, खुडैल तहसील व देवास जिले के भी कुछ सरकारी तालाबों से मुरम निकालने की मंजूरी शर्तों के साथ मिली थी। लेकिन तालाबों की पाल को तोड़ते हुए और ऊपर की काली मिट्‌टी हटाने के बाद पीली मिट्‌टी, मुरम निकालने के लिए 20 गुना तक तालाबों को खोद दिया गया है। 

ठेकेदार पीडी अग्रवाल और जगन्नाथ नारायण ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने खेला जमीन का खेल

चिट्ठियों में इस तरह चलते रहे आदेश

इस मामले में द सूत्र द्वारा मुद्दा उठाए जाने के साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों ने लगातार इसकी शिकायत की थी। इसमें सितंबर 2024 में भी एक चिट्‌ठी जिला पंचायत उपयंत्री देवेंद्र अग्रवाल ने सीईओ जिला पंचायत सिद्दार्थ जैन को भेजी जिसमें  खुलासा था कि ग्राम पंचायत खुडैल खुर्द व चौहानखेड़ी के ग्राम खेमाना के तालाब की जांच की गई है।

https://img-cdn.thepublive.com/fit-in/580x348/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2024/11/06/B73aKXNcQYM8CQMZxoA7.jpeg

ठेकेदार पीडी अग्रवाल ग्रुप को हाईव बनाने के लिए 13 अप्रैल 2023 को खुदाई की मंजूरी दी थी लेकिन जुलाई 2023 में निरीक्षण किया और फिर मार्च 2024 में भी निरीक्षण किया तो सामने आया मंजूरी से 20 गुना अधिक तालाबों को खोद कर नष्ट कर दिया गया है। यहां पर 40 से 60 फीट खोदकर मुरम निकाली जा रही है। 

 3 IAS पर भारी पीडी अग्रवाल

सीईओ ने एसडीएम को लिखी चिट्ठी

इस चिट्ठी के बाद एक और चिट्ठी चली जो अक्टूबर महीने में सीईओ जिला पंचायत जैन ने चलाई और एसडीएम खुडैल के साथ ही जिला खनिज अधिकारी को पत्र लिखा। इसमें कहा गया कि  उपयंत्री की चिट्ठी से सामने आया कि पीडी अग्रवाल इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा खेमाना के तालाब और खुडैल खुर्द के तालाब में में 90 फीट गहराई तक खुदाई हुई है, इससे दोनों तालाब नष्ट हो गए हैं और पानी नहीं रूकेगा। जनपद पंचायत के सहायक यंत्री बीके भाटिया ने भी मार्च 2024 में प्रतिवेदन देककर बताया था कि पीडी अग्रवाल इन्फ्रा द्वारा जमकर तालाबों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ऐसे में नियम विरुद्ध हुई खुदाई को लेकर कार्रवाई की जाए। 

क्या बोल रहे अधिकारी

अपर कलेक्टर व आईएएस ज्योति शर्मा जो खनन विभाग की प्रभारी अधिकारी है, उन्होंने कहा कि अभी यह मामला मेरे सामने पुट अप नहीं हुआ, मैं इसे दिखवाती हूं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

MP News Madhya Pradesh Indore News Madhya Pradesh News द सूत्र गौरव बैनल इंदौर की पीडी अग्रवाली कंपनी पर केस पीडी अग्रवाल mp news live today अपर कलेक्टर गौरव बैनल mp news live आईएएस सिद्धार्थ जैन आईएएस ज्योति शर्मा mp news live hindi