/sootr/media/media_files/2025/05/14/KNFJfe33J0CxcoVoA2EZ.jpg)
The Sootr
इंदौर में अब लंबे समय के बाद हवाला के रुपए मिलने लगे हैं। इसी कड़ी में जहां पिछले दिनों पुलिस ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए एक बस से बरामद किए थे तो दूसरी तरफ अब 40 लाख रुपए घर में रखे मिले हैं। हालांकि इतने पैसे युवक के पास कहां से आए। इसके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पाया है। इस पर पुलिस ने रुपए जब्त कर मामले को जांच में लिया है।
छत में छिपाकर रखे थे
विजयनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। स्कीम नंबर 54 स्थित एक घर में दबिश देकर पुलिस ने 40 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि ये नकदी घर की छत पर छिपाकर रखी गई थी। मौके से पकड़े गए युवराज मंडलोई नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो इस बड़ी रकम के बारे में कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
कंस्ट्रक्शन का काम बताया युवक ने
पुलिस के अनुसार, युवराज मंडलोई ने खुद को कंस्ट्रक्शन व्यवसायी बताया है। लेकिन जब उससे इतनी बड़ी रकम के सोर्स के बारे में पूछा गया, तो वह टालमटोल करने लगा। संदेह है कि यह रकम हवाला कारोबार या ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने बरामद रकम को जब्त कर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।
यह खबर भी पढ़ें...Madhya Pradesh सरकार के मंत्री विजय शाह का बयान | Col Sofiya Qureshi को लेकर बोले
राजेंद्र नगर से भी पुलिस ने पकड़े थे सवा करोड़
इससे पहले राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में भी हवाला से जुड़े एक मामले में 1 करोड़ 30 लाख रुपए बरामद किए गए थे। वहीं आज सुबह पलासिया थाना ने 40 लाख के नकली नोट पकड़े थे। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से पुलिस और जांच एजेंसियों को शक है कि इंदौर हवाला और अवैध लेनदेन का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है।
रात में चलने वाली बसों पर शक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारी रात के समय इंदौर से मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों के लिए जाने वाली बसों की सघन चेकिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस कार्रवाई में हवाला नेटवर्क का और बड़ा भंडाफोड़ हो सकता है।
पूछताछ में मिल सकता है बड़ा ब्रेक थ्रू
फिलहाल युवराज मंडलोई से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इतने पैसे आखिर कहां से और किस उद्देश्य से लाए गए थे। आगे की कार्रवाई के बाद ही इस मामले की असली तस्वीर सामने आएगी।